Advertisement

दिल्ली के रिपोर्टर की सड़क हादसे में गई जान, बिहार के रास्ते में ट्रक ने मारी थी टक्कर, साथी पत्रकारों में दौड़ी शोक की लहर

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली के पत्रकार अभिषेक कुमार की दुखद सड़क हादसे में मौत हो गई. बिहार जाते वक्त उनकी बाइक को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें उनकी जान चली गई. 26 वर्षीय रिपोर्टर की मृत्यु से उनके साथियों और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है.

Author
09 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:26 PM )
दिल्ली के रिपोर्टर की सड़क हादसे में गई जान, बिहार के रास्ते में ट्रक ने मारी थी टक्कर, साथी पत्रकारों में दौड़ी शोक की लहर
सड़क हादसे की प्रतीकात्मक तस्वीर / पत्रकार अभिषेक कुमार

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बीती रात एक दुखद हादसा हुआ. यहां एक ट्रक ने आगे चल रही बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई. कहा जा रहा है कि ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में बाइक डिवाइडर से टकरा कर दूर जा गिरी. इसमें युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे युवा पत्रकार अभिषेक

युवक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के शेरना कांटी थाना क्षेत्र निवासी राकेश ठाकुर के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक उनकी उम्र 26 साल थी. वह अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते थे. पेशे से पत्रकार और संवाददाता अभिषेक के बारे में बताया जा रहा है कि वह बिहार चुनाव के सिलसिले में बाइक से बिहार के लिए निकले थे, जहां उनकी दुखद हादसे में मौत हो गई.

खेल और राजनीतिक मामलों की बीट देखते थे अभिषेक

26 वर्षीय अभिषेक की दुखद मौत से उनके परिवार और जानने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है. अभिषेक के बारे में कहा जाता है कि वह एक उभरते हुए पत्रकार थे और उन्हें खेल एवं राजनीतिक मामलों में गहरी रुचि थी. उन्होंने IPL, दिल्ली चुनाव, राजनीति से जुड़े कई मुद्दों को कवर किया और ओपिनियन पोल के लिए भी पहचाने जाते थे. उनके काम में जमीनी सच्चाई को उजागर करने की कोशिश झलकती थी. वह अपनी बाइक से चुनावी रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते थे, जो उनकी पत्रकारिता का प्रतीक बन गया था. उनके जाने से उनके साथी पत्रकार और दोस्त भी गमगीन हैं.

कैसे हुआ हादसा?

आपको बता दें कि पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पत्रकार अभिषेक अपनी बाइक से दिल्ली से लखनऊ के रास्ते बिहार जा रहे थे. इसी दौरान आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के 142 किलोमीटर पर अज्ञात वाहन ( ट्रक) ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची और घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सौरिख (जनपद कन्नौज) रात 11 बजे भेजा गया. वहीं, उनकी क्षतिग्रस्त बाइक को यूपीडा कर्मियों द्वारा किलोमीटर 154 सर्विस लाइन पर खड़ा किया गया. हालांकि उनकी मौत रास्ते में ही हो गई, जिसकी पुष्टि बाद में डॉक्टरों ने भी की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें

देर रात ही घटना की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई. सकरावा थाना प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि गुरुवार को शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा. तहरीर मिलने पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें