Advertisement

दिल्ली ब्लास्ट: जम्मू कश्मीर में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, उमर के साथी जसीर बिलाल समेत 10 ठिकानों पर दबिश

दिल्ली ब्लास्ट के 7 आरोपियों में से 3 डॉक्टर हैं. कार ब्लास्ट करने वाला उमर नबी भी डॉक्टर ही था. ऐसे में NIA की टीम व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल को तोड़ने में जुटी हुई है.

दिल्ली ब्लास्ट (Delhi Blast) के बाद NIA की देशभर में छापेमारी जारी है. टेरर रैकेट को तोड़ने के लिए जांच एजेंसिया सतर्क हैं. NIA ने कश्मीर में ताबड़तोड छापेमारी की है. जिसमें मौलवी इरफान अहमद, डॉ. आदिल, डॉ. मुजम्मिल, आमिर राशिद और जसीर बिलाल के घरों समेत 10 जगहों पर टीम ने दबिश दी है. 

जम्मू कश्मीर के शोपियां के गांव नादिगाम, पुलवामा के कोइल,  चंदगाम, मलंगपोरा, संबूरा और कुलगाम में NIA ने छापेमारी की. यहां जांच एजेंसी ऐसे सबूत जुटा रही है जो व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल से कनेक्शन रखते हैं. दिल्ली ब्लास्ट की जांच में एक-एक कड़ी जोड़कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है. 

नए लड़कों को आतंकी बनने की ट्रेनिंग देता था मुफ्ती इरफान 

दिल्ली ब्लास्ट के 7 आरोपियों में से 3 डॉक्टर हैं. कार ब्लास्ट करने वाला उमर नबी भी डॉक्टर ही था जो कार में विस्फोट करने के साथ ही खुद भी मारा गया. बताया जा रहा है इन सबको जिहादी बनने की ट्रेनिंग मुफ्ती इरफान से मिली थी. जो खुद को मौलवी कहता है. इरफान ने ही डॉक्टरों को कट्टरपंथ की ओर मोड़ा था. इरफान NIA की हिरासत में है लेकिन टीम ने उसके कई और शागिर्दों को ठिकाने लगाने के लिए घर में दबिश दी है. 

येे भी पढ़़ेें- दिल्ली में ISI से जुड़े 3 आतंकी अरेस्ट… पाकिस्तानी गैंगस्टर से कनेक्शन, हैंड ग्रेनेड हमले से रेकी तक, जानें हिस्ट्री

वहीं, NIA की टीम ने डॉ. उमर नबी के ठिकानों पर भी रेड की है. ब्लास्ट का मुख्य साजिशकर्ता जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश के घर पर भी छानबीन की गई. आरोप है कि जसीर हमास की तरह भारत में ड्रोन हमले करने की साजिश रच रहा था. 

दिल्ली ब्लास्ट में अभी तक कितनी गिरफ्तारियां हुईं?

10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट में 15 लोगों की मौत हो गई थी. मेट्रो स्टेशन के पास हुई ये घटना i20 कार में ब्लास्ट से जुड़ी है. कार में डॉक्टर उमर नबी सवार था जिसने विस्फोट कर दिल्ली को दहलाया. इस केस में अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इनमें डॉ. शाहीन सईद, डॉ. मुजम्मिल शकील, डॉ. आदिल अहमद, मुफ्ती इरफान, जसीर बिलाल, आमिर राशिद और शोएब. जैसे-जैसे केस की जांच आगेे बढ़ रही है जांच एजेेंसियां कई चौंकाने वाले खुलासे कर रही हैं. 

 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE