बरेली बवाल के मुख्य आरोपी तौकीर पर CM योगी की पुलिस का डबल एक्शन, चार्जशीट के साथ नया केस दर्ज
बरेली बवाल के आरोपी मौलाना तौकीर रजा खां पर डबल एक्शन हुआ है. दंगे के मामलों में चार्जशीट दाखिल होने के साथ ही इज्जतनगर में जमीन विवाद को लेकर नया केस दर्ज किया गया है, जहां एक पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय के सामने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की.
Follow Us:
बरेली में हुए बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा खां की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. एक ओर जहां बरेली दंगे से जुड़े मामलों में उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा रही है, वहीं दूसरी ओर जमीन विवाद से जुड़ा एक नया गंभीर मामला भी दर्ज हुआ है. ताजा घटनाक्रम ने बरेली की सियासत और कानून व्यवस्था दोनों को हिला कर रख दिया है. पुलिस की सक्रियता के चलते अब तौकीर रजा पर डबल एक्शन साफ नजर आ रहा है.
इज्जतनगर में दर्ज हुआ नया केस
ताजा मामला इज्जतनगर थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां जमीन विवाद को लेकर एक पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय के सामने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. पीड़ित की पहचान रहपुरा चौधरी निवासी शाकिर बेग के रूप में हुई है. गुरुवार को हुए इस सनसनीखेज घटनाक्रम ने प्रशासन को तुरंत हरकत में ला दिया. शाकिर बेग की हालत बिगड़ते ही उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद उनके परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया.
दस लोगों को बनाया आरोपी
पीड़ित की बेटी लाएवा ने थाना इज्जतनगर में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में मौलाना तौकीर रजा, उनके दामाद मोहसिन रजा और इकराम बेग समेत कुल दस लोगों को आरोपी बनाया है. इसके अलावा शाकिर बेग के पांच सगे भाइयों के नाम भी एफआईआर में शामिल हैं. आरोप है कि ये सभी लोग मिलकर शाकिर बेग पर जमीन बेचने का दबाव बना रहे थे और पिछले सात वर्षों से उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. लाएवा का कहना है कि आरोपियों ने कई बार उनके घर में घुसकर हमला किया और परिवार की महिलाओं के साथ अभद्रता की. महिलाओं की लज्जा भंग करने की कोशिश भी की गई. लगातार मिल रही धमकियों और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर उनके पिता ने एसएसपी कार्यालय के सामने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. इस घटना ने प्रशासनिक स्तर पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसएसपी कार्यालय के सामने हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने साफ कहा है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस का दावा है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और सभी साक्ष्यों को जुटाया जा रहा है. दूसरी ओर बरेली बवाल को लेकर भी तौकीर रजा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल के मामले में तीसरी चार्जशीट भी कोर्ट में दाखिल कर दी गई है. कोतवाली पुलिस ने विवेचना पूरी करने के बाद आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां समेत 20 लोगों को आरोपी बनाया है. इससे पहले भी बवाल से जुड़े दो मामलों में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है.
क्या है पूरा मामला?
इस तीसरे मुकदमे की रिपोर्ट सिविल लाइंस चौकी इंचार्ज कोमल कुंडू की ओर से दर्ज कराई गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक मौलाना तौकीर रजा और उनके सहयोगियों के बुलावे पर भीड़ नौमहला मस्जिद के पास एकत्र हुई थी. भीड़ इस्लामिया ग्राउंड की ओर बढ़ने लगी, जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की. इसी दौरान भीड़ ने सरकार विरोधी नारे लगाए और पुलिस पर पथराव कर दिया. इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. चार्जशीट में तौकीर रजा के अलावा नफीस खां, नदीम खां, मुनीर इदरीशी, फरहान रजा खां, फैजुल नवी, आरिफ खां, अनीस सकलैनी, अफजाल बेग, सफीले अहमद उर्फ शफी अहमद, फरहत, मोईन अली, सईद अहमद, रिहान, अफरोज, जुबैर, कसान, आमान हुसैन, मो. हरमैन और नेमतुल्ला को आरोपी बनाया गया है. पुलिस का कहना है कि अन्य मामलों में भी जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि एसएसपी अनुराग आर्य ने स्पष्ट किया है कि बरेली में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. चाहे मामला दंगे का हो या जमीन विवाद का, पुलिस हर पहलू की गहन जांच कर रही है. तौकीर रजा पर हुए इस डबल एक्शन से साफ है कि प्रशासन अब किसी दबाव में नहीं है और कानून अपना काम करेगा. बरेली में यह संदेश भी गया है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और अपराध चाहे किसी भी स्तर का हो, कार्रवाई तय है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें