Advertisement

जन्मदिन और अंतिम संस्कार एक साथ… कवर्धा में पिता ने मासूम बेटी को दिया आख़िरी तोहफा, जिसने भी देखा भावुक हो उठा

8 अक्टूबर (बुधवार) की शाम कवर्धा में आदित्री और उसकी मां का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान जब पिता ने वहां मौजूद लोगों से बताया कि आज ही उसकी लाडली आदित्री का जन्मदिन है, तो माहौल सन्न हो गया.

Author
09 Oct 2025
( Updated: 10 Dec 2025
09:40 AM )
जन्मदिन और अंतिम संस्कार एक साथ… कवर्धा में पिता ने मासूम बेटी को दिया आख़िरी तोहफा, जिसने भी देखा भावुक हो उठा

छत्तीसगढ़ के कवर्धा से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी की आंखें नम कर दीं. यहां एक पिता ने अपनी मासूम बिटिया आदित्री का जन्मदिन उसके ही अंतिम संस्कार वाले दिन मनाया.

एक हादसे ने छीन ली बेटी और पत्नी 

बीते रविवार (5 अक्टूबर) की शाम कवर्धा जिले के चिल्फी के पास एक भयानक सड़क हादसा हुआ. कोलकाता के रहने वाला परिवार कान्हा नेशनल पार्क घूमकर लौट रहा था. उनकी बिलासपुर से कोलकाता जाने की ट्रेन थी, लेकिन रास्ते में कार और ट्रक की जोरदार टक्कर ने सब कुछ बदल दिया.

टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में मासूम बच्ची आदित्री और उसकी मां भी शामिल थीं.

अंतिम संस्कार पर टूटा पहाड़ सा दुख

8 अक्टूबर (बुधवार) की शाम कवर्धा में आदित्री और उसकी मां का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान जब पिता ने वहां मौजूद लोगों से बताया कि आज ही उसकी लाडली आदित्री का जन्मदिन है, तो माहौल सन्न हो गया.

जन्मदिन के दिन बेटी को दी अंतिम विदाई 

पिता के गहरे दुख को देखकर वहां मौजूद लोगों ने उसी जगह पर जन्मदिन मनाने की व्यवस्था की. गुब्बारे सजाए गए, केक काटा गया और मासूम आदित्री की तस्वीर को जन्मदिन की टोपी पहनाई गई.

यह क्षण ऐसा था जब हर आंख भर आई. एक तरफ पिता की गोद हमेशा के लिए सूनी हो चुकी थी. जहां उसकी जीवनसंगिनी और जान से प्यारी बिटिया अब नहीं थीं. दूसरी तरफ उसने अपनी बिटिया को आख़िरी बार जन्मदिन का तोहफ़ा दिया.

कवर्धा की यादों में हमेशा जिंदा रहेगा यह पल 

यह भी पढ़ें

इस मार्मिक दृश्य ने वहां मौजूद हर शख्स के दिल को झकझोर दिया. कवर्धा के लोग कहते हैं कि यह घटना उनकी स्मृतियों से कभी नहीं मिट पाएगी. एक पिता का अपनी बच्ची के लिए इस तरह का प्यार हमेशा इंसानियत की मिसाल बना रहेगा.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें