चुनाव आयोग को घेरने के चक्कर में बुरे फंसे तेजस्वी यादव, 2 वोटर आईडी कार्ड रखने का लगा बड़ा आरोप, जुर्माना और कैद की भी उठी मांग
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर 2 वोटर आईडी कार्ड रखने का आरोप लगा है. इसको लेकर चुनाव आयोग ने जांच के निर्देश दिए.
Follow Us:
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ऊपर दो वोटर आईडी कार्ड रखने का आरोप लगा है. कमाल की बात यह है कि तेजस्वी उस दौरान फंसे हैं, जब वह पिछले कई दिनों से चुनाव आयोग द्वारा नई वोटर लिस्ट और 62 लाख से ज्यादा वोटरों के नाम काटे जाने का विरोध कर रहे हैं. वही तेजस्वी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा था कि नई वोटर आईडी से उनका नाम हटा दिया गया है, जिस पर चुनाव आयोग ने अपना बयान देते हुए स्पष्ट किया था कि उनका यह दावा पूरी तरीके से झूठा है. चुनाव आयोग ने तेजस्वी को सबूत सहित वोटर लिस्ट में क्रमांक 416 पर उनका नाम दिखाया है. इस बीच बीजेपी के एक नेता ने चुनाव आयोग से तेजस्वी के वोटर आईडी कार्ड की जांच की मांग की है.
तेजस्वी यादव पर लगे 2 वोटर आईडी कार्ड रखने के आरोप
बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने चुनाव आयोग से मांग करते हुए कहा है कि 'तेजस्वी यादव के प्रेस कॉन्फ्रेंस से यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि वह बिहार की जनता को गुमराह करने के लिए 2 वोटर आईडी कार्ड बना रखे हैं. इस मामले की जांच होनी चाहिए.'
चुनाव आयोग ने आशंका जताई
तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस EPIC नंबर (RAB 2916120) को साझा किया था, उसका आधिकारिक डेटा बेस, ड्राफ्ट रोल या वोटर लिस्ट में मौजूद नहीं है. इसी आधार पर चुनाव आयोग ने भी आशंका जताई है कि यह पहचान पत्र फर्जी हो सकता है. खबरों के मुताबिक, तेजस्वी यादव के दूसरे वोटर आईडी कार्ड को लेकर बढ़ती आशंका पर चुनाव आयोग ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
'तेजस्वी के वोटिंग अधिकार को अस्थाई रूप से निलंबित किया जाए'
इस मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक वीडियो जारी कर चुनाव आयोग से मांग की है कि 'धारा 171 F IPC तथा अन्य अपराधिक मुकदमा दर्ज कर तेजस्वी के वोटिंग अधिकार को अस्थाई रूप से निलंबित किया जाए. इसके अलावा कानूनी धाराओं के तहत कैद और जुर्माने की प्रक्रिया भी शुरू की जाए. यह बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम के फ्रॉड का एक गंभीर मामला है. इसकी जांच होनी चाहिए. इसके साथ आरजेडी ऑफिस से कितने नकली वोटर आईडी कार्ड बनाए गए हैं. यह भी जांच का विषय है.'
बीजेपी नेता निखिल आनंद ने तेजस्वी पर कसा तंज
तेजस्वी के वोटर आईडी कार्ड मामले पर बीजेपी नेता निखिल आनंद ने X के जरिए तंज कसा है. उन्होने कहा है कि प्रिय भाई तेजस्वी यादव, अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, तो चिंता न करें. हमें आपका नाम वोटर लिस्ट में मिल गया है. अब आप चुनाव कैसे लड़ेंगे, इसकी चिंता छोड़ दीजिए. अब आप बेफिक्र होकर चुनाव लड़ सकते हैं.'
यह भी पढ़ें
Dear Brother Tejashwi Yadav! if you are not able to find your name in the voter list, then don't worry. We have found your name in the voter list. So, give up the fear as how you will contest the elections. Now, you can contest the election without any worry. @RJDforIndia… pic.twitter.com/Yn2TmLzfzE
— Dr. Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) August 2, 2025
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें