हरियाणा से बिहार आया नीतीश कुमार का हाइटेक 'निश्चय रथ'...जल्द ही चुनावी मैदान में दिखेंगे बिहार सीएम, जानें इसकी खासियत?
बिहार चुनाव से कुछ महीने पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चुनावी रथ मैदान में उतरने के लिए तैयार है. कई खास सुविधाओं और टेक्नोलॉजी से लैस यह रथ एक वैनिटी वैन की तरह है. जिस पर नीतीश कुमार की फोटो लगी हुई है. इसमें 7 तरह के खास संदेश भी दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा नीतीश कुमार की पार्टी का स्लोगन और चुनाव चिन्ह भी है.
1753715518.jpg)
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. अक्टूबर या नवंबर तक होने वाले इस चुनाव को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच मैदान-ए-जंग शुरू हो चुकी है. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री का चुनावी रथ भी पूरी तरीके से सज-धज कर तैयार है. हरियाणा से यह हाईटेक रथ अब बिहार पहुंच चुका है. इसमें कई तरह की खास सुविधाएं मौजूद है. इसका नाम 'निश्चय रथ' रखा गया है. नीतीश कुमार के इस रथ पर 7 चुनावी संदेश भी दिखाई दे रहे हैं.
बिहार पहुंचा नीतीश कुमार का 'निश्चय रथ'
बता दें कि बिहार चुनाव से कुछ महीने पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चुनावी रथ मैदान में उतरने के लिए तैयार है. कई खास सुविधाओं और टेक्नोलॉजी से लैस यह रथ एक वैनिटी वैन की तरह है. जिस पर नीतीश कुमार की फोटो लगी हुई है. इसमें 7 तरह के खास संदेश भी दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा बहन-बेटियों के सपने साकार, धन्यवाद नीतीश कुमार का भी स्लोगन और जेडीयू पार्टी का चुनाव चिन्ह लगा हुआ है.
क्या कुछ खासियतें मौजूद हैं इस रथ में?
इस रथ की खासियतों की बात की जाए, तो इसमें आरामदायक और एडजेस्टेबल सीटें हैं. यह रथ लंबी यात्रा खास तौर से चुनाव के दौरान ज्यादा रैली और सभाएं करने पर भी किसी भी तरह का कोई थकान महसूस नहीं होने देगी. इसमें एसी और हीटर भी लगा हुआ है, जिसे अपने हिसाब से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा हाइड्रोलिक सिस्टम भी लगा है, जिसके जरिए बस की छत पर पहुंचा जा सकता है. छत को चारों तरफ से रेलिंग के जरिए घेराबंदी की गई है. वहीं छत पर फ्लड लाइट भी लगी हैं, ताकि रात में अगर कोई चुनावी कार्यक्रम हो, तो उसे करने में आसानी हो. इस रथ में प्राइवेसी का भी खास ख्याल रखा गया है.
रोड शो के दौरान होगा इस रथ का इस्तेमाल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस रथ का इस्तेमाल सिर्फ रोड शो के लिए करेंगे. यह रथ बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान अलग-अलग विधानसभाओं में चुनावी सभा के दौरान नजर आएगा.
'7 निश्चय योजना की उपलब्धियों को दिखाया जाएगा'
यह भी पढ़ें
इस रथ के जरिए बिहार सरकार अपनी 7 महत्वाकांक्षी निश्चय योजना की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाएगी. इनमें हर घर नल का जल, हर घर शौचालय निर्माण, हर घर बिजली पहुंचाना, गली-नाली पक्कीकरण और आर्थिक हल, युवाओं को बल, महिला को सशक्त करना और शहरी विकास की योजना शामिल है.