Advertisement

बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन की सीटों के बंटवारे पर हुई बैठक, 243 सीटों पर 8 दल लड़ेंगे चुनाव, 15 सितंबर तक आधिकारिक ऐलान संभव

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की पटना में बैठक हुई है. इसकी अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने की है. खबरों के मुताबिक, महागठबंधन के घटक दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, इसकी औपचारिक घोषणा 15 सितंबर तक हो सकती है. इसके अलावा महागठबंधन समन्वय समिति की होने वाली बैठक में दोनों नए दलों पशुपति पारस की RLJP और हेमंत सोरेन की JMM के शामिल होने पर भी मुहर लग सकती है.

बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन की सीटों के बंटवारे पर हुई बैठक, 243 सीटों पर 8 दल लड़ेंगे चुनाव, 15 सितंबर तक आधिकारिक ऐलान संभव

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार और तैयारियां जोरों पर है. सबसे ज्यादा चर्चा सीटों के बंटवारे पर है. इनमें चाहे महागठबंधन हो या एनडीए दल हो. इस बीच शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी आवास एक पोलो रोड पर महागठबंधन की बड़ी बैठक हुई. हालांकि, यह पहले से नियोजित बैठक नहीं थी. करीब ढाई घंटे तक चली इस बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई, सभी 243 सीटों पर मंथन हुआ.महागठबंधन के सहयोगी दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है. सभी दल अपने प्रभावी वाले क्षेत्रों में साल 2020 विधानसभा चुनाव की तरह ही मैदान में उतरेंगे और उसी के हिसाब से प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा. 

सीटों के बंटवारे पर 15 सितंबर तक होगी औपचारिक घोषणा

खबरों के मुताबिक, महागठबंधन के घटक दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, इसकी औपचारिक घोषणा 15 सितंबर तक हो सकती है. इसके अलावा महागठबंधन समन्वय समिति की होने वाली बैठक में दोनों नए दलों पशुपति पारस की RLJP और हेमंत सोरेन की JMM के शामिल होने पर भी मुहर लग सकती है. 

कांग्रेस और RJD में कोई मतभेद नहीं

बता दें कि सीटों के बंटवारे पर हुई बैठक के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि 'इस बार सीट बंटवारे में महागठबंधन के सहयोगी दलों को बीते चुनाव में लड़ी गई सीटों की संख्या से समझौता करना होगा, क्योंकि इस बार अलायंस में दो और नए दलों के शामिल होने को मंजूरी मिली है. वोटर अधिकार यात्रा के बाद सीटों की संख्या को लेकर RJD और कांग्रेस के बीच किसी भी तरह का कोई भी मतभेद नहीं है. वोटर यात्रा के बाद से कांग्रेस समेत सभी सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा हुआ है.'

एक-एक सीट पर बात चल रही है - मुकेश सहनी 

इस बैठक के बाद विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने बताया कि 'सीट बंटवारे पर 15 सितंबर तक फैसला होने की उम्मीद है. हम सभी लोग बैठकर एक-एक सीट पर बात कर रहे हैं. कौन, कहां से जीत सकता है, कहां से किसको लड़ाने से फायदा होगा, इस पर चर्चा हुई है. महागठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव जल्द इसकी घोषणा करेंगे. हमारी मांग सबको पता है, लेकिन सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. वह मुख्यमंत्री का चेहरा भी हैं. उपमुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भी किसी भी तरह कोई विवाद नहीं है, जल्द ही इस नाम का भी ऐलान होगा.'

RLJP और JMM भी होंगी महागठबंधन का हिस्सा

आपको बता दें महागठबंधन के साथ अब पशुपति पारस की पार्टी RLJP और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पार्टी JMM भी चुनाव लड़ेगी. ऐसे में अब महागठबंधन में RJD, कांग्रेस, मुकेश सहनी की VIP, सीपीआई-माले, सीपीआई, सीपीआईएम के अलावा RLJP और JMM को मिलाकर कुल 8 दल हो गए हैं. ऐसे में पिछले चुनाव के मुकाबले कांग्रेस और RJD को कई सीटों का त्याग करना पड़ सकता है. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में VIP महागठबंधन का हिस्सा नहीं थी. उस चुनाव में RJD 144 सीटों पर और कांग्रेस 70 सीटों पर लड़ी थी. वहीं अन्य लेफ्ट दल 29 सीटों पर लड़े थे. 

16 दिन तक चली 'वोटर अधिकार यात्रा' 

बता दें महागठबंधन की बिहार में 16 दिन तक चली 'वोटर अधिकार यात्रा' के बाद यह पहली बैठक है. जिसमें तमाम सहयोगी दलों के दिग्गज नेता शामिल हुए हैं. इससे पहले आखिरी बैठक जुलाई महीने में हुई थी. देखा जाए तो अब तक महागठबंधन की कुल 5 बैठकें हो चुकी है. 

कब तक होंगे चुनाव? 

यह भी पढ़ें

खबरों के मुताबिक, अक्टूबर के अंत तक चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. सभी पार्टियां रैली और जनसभाओं को लेकर जुटी हुई हैं.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें