'अगर 15 सीट नहीं मिली तो हमारी पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी...', जीतन राम मांझी की BJP और JDU को सीधी धमकी! बताया - करो या मरो वाली लड़ाई
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 15 सीटों की मांग की है, उन्होंने NDA दल की प्रमुख पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सीधी धमकी देते हुए कहा है कि 'पार्टी को प्रांतीय दल की मान्यता दिलाना, उनके लिए करो या मरो का सवाल बन गया है.'
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद नामांकन से पहले सीटों के बंटवारे को लेकर NDA में आपसी मतभेद बढ़ता जा रहा है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने चुनाव में 15 सीटों की मांग की है. इसके अलावा चिराग पासवान भी करीब 30 से 43 सीटों की मांग कर रहे हैं. दोनों ही पार्टियों की डिमांड के चलते BJP और JDU की टेंशन बढ़ गई है. इस बीच खबर सामने आई है कि जीतनराम मांझी ने NDA के दोनों प्रमुख दल जनता दल यूनाइटेड (JDU) और BJP को सीधी धमकी देते हुए कहा है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई, तो उनकी पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी.
जीतन राम मांझी ने BJP और JDU की टेंशन बढ़ाई
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 15 सीटों की मांग की है, उन्होंने NDA दल की प्रमुख पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सीधी धमकी देते हुए कहा है कि 'पार्टी को प्रांतीय दल की मान्यता दिलाना, उनके लिए करो या मरो का सवाल बन गया है.' उन्होंने कहा है कि अगर 15 सीट नहीं मिलती है, तो उनकी पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
'हम निबंधित पार्टी के नाम पर बेइज्जत हो रहे'
केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 'मैंने पहले ही कहा है कि हमारी कोई डिमांड नहीं है. हम एक तरह से उन लोगों से अनुरोध कर रहे हैं. अभी तक हम निबंधित पार्टी के नाम पर बेइज्जत हो रहे हैं. हर कदम पर NDA को मदद किए हैं. क्या हमको आप बेइज्जत होते रहते देखना चाहते हैं? अगर नहीं चाहते हैं, तो हमारा जैसा 60% स्कोरिंग रेट है, 7 में हम 4 जीते थे, तो आप 15 दे दीजिए, 7 या 8 जीत जाएंगे. हमें मान्यता प्राप्त सीट मिल जाएगी, यही तो मांग है. इसमें कोई विरोध का मामला नहीं है.'
'अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमारी पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी'
जीतन राम मांझी ने बातचीत के अंत में कहा कि 'अगर ऐसा नहीं हुआ, तो हम चुनाव नहीं लड़ेंगे, इसमें कोई खराब मैसेज नहीं जाएगा.' वहीं NDA में सीटों के बंटवारे को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर अभी कोई बातचीत नहीं हुई है.
विनोद तावड़े और धर्मेंद्र प्रधान से मिले चिराग पासवान, मांझी
बता दें कि सीटों के बंटवारे को लेकर दिल्ली में NDA दल की सभी पार्टियां लगातार बैठकें कर रही हैं. दो दिनों के अंदर BJP प्रभारी विनोद तावड़े और बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की है. माना जा रहा है कि BJP के नेता चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की डिमांड को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और BJP के नेतृत्व से चर्चा करेंगे. उसके बाद सीटों के बंटवारे पर एक नया ऑफर दे सकते हैं.
6 और 11 नवंबर को 2 चरणों में होंगे चुनाव
यह भी पढ़ें
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, जहां सभी 243 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे. पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा 11 नवंबर को होगा. वहीं चुनावी नतीजे 14 नवंबर को आएंगे
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें