Advertisement

विराट ने खुद को भगवान कहा, गिल को नीचा दिखाया, किंग का ये रूप भी सामने आया !

सोशल मीडिया पर एक वीडियो आग की तरह फैसल रही है जो भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली की है, इस वीडियो को देखकर लोगों को अपनी आखों पर यकीन नहीं हो रहा है क्योंकि विराट खुद को भगवान बता रहे हैं और भारत के स्टार युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को नीचा दिखा रहे हैं।

आखिर भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को क्या हो गया है ? क्यों वो बहके - बहके से लग रहे हैं ? क्या ये है विराट कोहली का असली चेहरा ? इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने लोगों का दिमाग हिला कर रख दिया है, विराट कोहली के एक अलग रूप के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है,  यहां तक कि इस एक वीडियो ने विराट की छवि को पूरी तरह ख़राब कर के रख दी है। 

<>

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो आग की तरह फैसल रही है जो शायद अब तक आपके पास भी पहुंच चुकी होगी, जिसमें तरह - तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, लोगों को इस वीडियो को सुनने और देखने के बाद अपनी आँखों पर भरोसा नहीं हो रहा है, क्योंकि ये वीडियो विराट कोहली है, इसमें कोई दो राय नहीं है कि विराट कोहली एक बड़े दिग्गज खिलाड़ी हैं, वो करोड़ों लोगों के दिल की धड़कन हैं, वो करोड़ों लोगों को इंस्पायर करते हैं, लोग उन्हें अपना रोल मॉडल समझते हैं, उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वो सब किया है जो शायद कभी किसी ने किया होगा और शायद कोई कर पायेगा, यही वजह है कि उन्हें किंग कोहली कहा जाता है, उन्हें भारत ही नहीं दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। लेकिन जब वही खिलाड़ी कुछ ऐसे अटपटे बयान देता है तो लोगों को, फैंस को यकीन कर पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है। 

हम सब जानते हैं क्रिकेट का भगवान एक ही है वो हैं भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, लेकिन जो विराट की वायरल वीडियो है उसमें विराट खुद को भगवान कहते नज़र आ रहे हैं, सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने भारत के स्टार युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को लेकर भी ऐसा कुछ कहा है कि शायद किसी ने सोचा होगा कि विराट ऐसा भी बोल सकते हैं। 

दरअसल उस वायरल वीडियो में विराट कोहली कहते नज़र आ रहे हैं कि - "जब हम ऑस्ट्रेलिया से लौटे तो मैंने नोटिस किया कि सफलता के लिए क्या-क्या चीजें करनी जरूरी हैं, मैंने शुभमन गिल को बहुत करीब से देखा है, उनके टैलेंट में कोई शक नहीं है, लेकिन प्रदर्शन दिखाने और महान  बनने में काफी बड़ा अंतर होता है, गिल की टेक्निक सॉलिड है लेकिन खुद को खुद से आगे नहीं बढ़ना चाहिए। 

सिर्फ इतना ही नहीं वो गिल को लेकर आगे और कुछ भी कहते हैं, विराट कहते हैं - "लोग गिल को अगला विराट कोहली कहते हैं, लेकिन मैं यहां साफ करना चाहता हूं कि विराट कोहली सिर्फ एक है, मैंने बहुत खतरनाक गेंदबाजों का सामना किया है, ,मैंने सबसे मुश्किल परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और ऐसा करते हुए एक दशक से ज्यादा समय हो गया है, उसके कुछ इनिंग को देखते हुए उसे मेरा रेप्लिका नहीं बनाइये, भारतीय क्रिकेट में भगवान सचिन तेंदुलकर हैं और उनके बाद मैं हूं।यह एक बेंचमार्क है, गिल को वहां तक पहुंचने से पहले एक लंबा रास्ता तय करना है।"  

विराट कोहली के इस बयान पर बेशक किसी को यकीन नहीं हुआ हर कोई यही कह रहा था कि विराट ऐसा नहीं बोल सकते, वो ऐसे कभी खुद की तारीफ नहीं करेंगे और ना ही किसी को नीचा दिखाएंगे,  हमें भी यकीन नहीं हुआ था, जिसके बाद इस वीडियो की काफी पड़ताल करने और सच्चाई तक पहुंचने के बाद हमें पता चला कि ये एक फेक वीडियो है, इस वीडियो को AI के माध्यम से बनाया गया है, AI के माध्यम से विराट कोहली की छवि को ना जाने कौन ख़राब करने की कोशिश कर रहा है। पहली बार जब आप इस वीडियो को देखेंगे, सुनेंगे तो आपको बिलकुल ऐसा लगेगा कि ये विराट कोहली ही हैं जिस वजह से हर कोई चकमा खा रहा है। लेकिन सच्चाई यही है कि विराट ने ऐसा कोई बयान कभी दिया ही नहीं है  और फैंस को पूरा भरोसा है कि वो कभी ऐसा बयान नहीं दे सकते। 

ये पहली बार नहीं है जब AI का इस्तेमाल कर के किसी की छवि ख़राब करने की कोशिश की गई हो इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें क्रिकेटर, पॉलिटिशियन, एक्टर से जुड़े ऐसी वीडियो बना के वायरल की गई हैं। 

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →