Advertisement

Paris Olympic में खूबसूरती बनी मुसीबत, महिला स्विमर को निकाला बाहर !

इस वक्त ये खबर खूब वायरल हो रही है ख़बरों के मुताबिक पेरिस ओलंपिक से ये मामला सामने आया है कि ओलंपिक में भाग लेने वाली मात्र 20 साल की पराग्वे की स्विमर लुआना अलोंसो को ओलंपिक से बाहर कर दिया है क्योंकि वो बहुत ज्यादा यानि कि बला सी खूबसूरत हैं, आखिर इसमें कितनी सच्चाई है।

Author
09 Aug 2024
( Updated: 09 Dec 2025
12:33 PM )
Paris Olympic में खूबसूरती बनी मुसीबत, महिला स्विमर को निकाला बाहर !
किसे पता था खूबसूरत होना भी एक गुनाह है, अक्सर लोग अपनी ख़ूबसूरती को लेकर ना जाने कितना कुछ कर जाते हैं हद पार कर लेते हैं लेकिन कौन जानता था जनाब कि पेरिस ओलंपिक में अगर आप जाओगे तो आपका खूबसूरत होना ही सबसे बड़ा गुनाह होगा, पेरिस ओलंपिक 2024 से अब तक कई चौंकाने वाली खबर सामने आ गई हैं जिसमें एक खबर ऐसी भी है कि एक लड़की की ख़ूबसूरती की वजह से उसे ओलंपिक से निकाल दिया गया है। जी हाँ जब ये खबर हम तक पहुंची तो हमें भी यकीन नहीं हुआ था लेकिन क्या है पूरी सच्चाई । 

<>

इस वक्त ये खबर खूब वायरल हो रही है ख़बरों के मुताबिक पेरिस ओलंपिक से ये मामला सामने आया है कि ओलंपिक में भाग लेने वाली मात्र 20 साल की पराग्वे की स्विमर लुआना अलोंसो को ओलंपिक से बाहर कर दिया है क्योंकि वो बहुत ज्यादा यानि कि बला सी खूबसूरत हैं, उनकी ख़ूबसूरती की वजह से बांकी खिलाड़ियों को डिस्ट्रक्शन हो रहा था, जिस वजह से उन्हें घर वापसी का आदेश दे दिया गया। 

एक रिपोर्ट के अनुसार उनको ओलंपिक से निकालने की वजह बताई गई कि लुआना जिस तरह के कपड़े पहनती हैं और उनका नेचर टीम के माहौल को खराब कर रहा था, 
वहीँ ये भी कहा जा रहा है कि लुआना ओलंपिक में अपनी टीम को सपोर्ट करने के बजाय डिज्नीलैंड घूमने के लिए ओलंपिक विलेज से बाहर चली गई थी, साथ ही वो आधिकारिक किट में दिए गए कपड़ों के बजाय अपने खुद के कपड़े पहनकर ओलंपिक विलेज में घूम रही थी। 

ये खबर आग की तरह फ़ैल रही थी लेकिन इस बीच खुद लुआना ने इन खबरों को झूठ बताते हुए चुप्पी तोड़ी है और सोशल  मीडिया के ज़रिये इस खबर की पोल खोली है, उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा - "मैं बस यह स्पष्ट करना चाहती थी कि मुझे कभी भी कहीं से हटाया या निष्कासित नहीं किया गया, गलत जानकारी फैलाना बंद करें, मैं कोई बयान नहीं देना चाहती लेकिन मैं झूठ का असर भी अपने ऊपर नहीं होने दूंगी"

यानि कि जो हर तरफ खबर आग की तरह फ़ैल रही थी वो सच नहीं है जिसका खुलासा खुद लुआना ने किया है, आपको बता दें लुआना ने 27 जुलाई को महिलाओं की 100 मीटर बटरफ्लाई इवेंट में हिस्सा लिया था जहां वो सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई और 0.24 सेकंड से हार गई,जिसके बाद उन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा भी कर दी थी और संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि - "यह अब आधिकारिक है! मैं तैराकी से संन्यास ले रही हूं, समर्थन के लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद! क्षमा करें पराग्वे, मुझे बस धन्यवाद कहना है!

साथ ही वो एक दूसरे पोस्ट में लिखती है - "स्विमिंग : मुझे सपने देखने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद, आपने मुझे लड़ना, प्रयास करना, दृढ़ता, बलिदान, अनुशासन और बहुत कुछ सिखाया। मैंने तुम्हें अपने जीवन का हिस्सा दिया और मैं इसे दुनिया की किसी भी चीज़ के लिए नहीं बदलूंगी क्योंकि मैंने अपने जीवन का सबसे अच्छा अनुभव जिया, तुमने मुझे हजारों खुशियाँ दीं, दूसरे देशों के दोस्त दिए जिन्हें मैं हमेशा अपने दिल में रखूँगी, अद्वितीय अवसर। यह अलविदा नहीं है, जल्द ही आपसे मुलाकात होगी"

आपको बता दें लुआना मात्र 20 साल की है और उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है, वो पेरिस ओलंपिक से पहले 17 साल की उम्र में टोक्यो ओलंपिक में भाग ले चुकी हैं। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें