Advertisement

एमएसके प्रसाद का भरोसा: रोहित शर्मा और विराट कोहली 2027 वनडे वर्ल्ड कप में होंगे भारत की सबसे बड़ी ताकत

पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली 2027 वनडे वर्ल्ड कप में भारत की ताकत होंगे. सिडनी वनडे में दोनों की 168 रन की नाबाद साझेदारी से भारत को 9 विकेट से जीत मिली. प्रसाद ने उनकी फिटनेस और अनुभव की तारीफ की.

पूर्व भारतीय मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने स्टार बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा पर पूरा भरोसा जताया है. उनका मानना है कि यह अनुभवी जोड़ी 2027 के वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी ताकत होगी. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में दोनों की शानदार साझेदारी ने प्रसाद के विश्वास को और मजबूत किया. आइए जानते हैं उनकी बातों और इस प्रदर्शन की पूरी कहानी.

सिडनी में चमके रोहित-कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में सिडनी में रोहित शर्मा ने 121 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि विराट कोहली ने लगातार दो 'शून्य' के बाद 74 रन की नाबाद पारी बनाई. दोनों ने मिलकर 168 रन की अटूट साझेदारी की, जिससे भारत ने 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की. हालांकि, सीरीज 2-1 से ऑस्ट्रेलिया के नाम रही. यह प्रदर्शन दोनों खिलाड़ियों की फॉर्म और फिटनेस का सबूत है. 

"रोहित-कोहली हैं अनमोल"

आईएएनएस से बातचीत में एमएसके प्रसाद ने कहा, "मैं तीसरे वनडे में रोहित और कोहली के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं. मैं पिछले दो मैचों में इस तरह की पारी का इंतजार कर रहा था. ये दोनों 2027 वर्ल्ड कप के लिए बहुत जरूरी हैं. ऐसे खिलाड़ी टीम के लिए अनमोल हैं. " प्रसाद ने जोर देकर कहा कि दोनों की फिटनेस और अनुभव को कम नहीं आंकना चाहिए.

83-84 शतकों का रिकॉर्ड

प्रसाद ने रोहित और कोहली की मौजूदा फॉर्म पर उठने वाले सवालों को खारिज किया. उन्होंने कहा, "लोग इनकी फॉर्म पर सवाल उठाते हैं, लेकिन यह गलत है. रोहित अब पूरी तरह फिट हैं, और विराट तो हमेशा फिट रहते हैं. इनके पास 83-84 शतक हैं. इन जैसे खिलाड़ियों को परखना आश्चर्यजनक है." दोनों के रिकॉर्ड और अनुभव को देखते हुए प्रसाद का भरोसा जायज लगता है.

संन्यास का सही फैसला

रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने इस साल टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इन तीनों ने युवा खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया. प्रसाद ने इसकी तारीफ करते हुए कहा, "यह शानदार कदम है. टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इन्होंने अगली पीढ़ी को कमान सौंपी. अब युवा खिलाड़ी खुद को साबित कर रहे हैं."

युवा टैलेंट का जलवा

प्रसाद ने भारतीय टी20 टीम की गहराई की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, "हमारे पास इतने टैलेंटेड खिलाड़ी हैं कि श्रेयस अय्यर जैसे स्टार को भी टी20 टीम में जगह के लिए जूझना पड़ रहा है. यह हमारी ताकत दिखाता है. " प्रसाद का मानना है कि श्रेयस को टीम में होना चाहिए, लेकिन मौजूदा टी20 स्क्वॉड पहले से ही बहुत मजबूत है.

2027 वनडे वर्ल्ड कप की रणनीति

प्रसाद ने जोर देकर कहा कि रोहित और कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप में भारत की रीढ़ होंगे. उनकी लीडरशिप, स्किल और दबाव में खेलने की काबिलियत युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है. उनकी मौजूदगी से टीम का बैलेंस और मजबूत होगा.

भविष्य की उम्मीद

प्रसाद का मानना है कि रोहित और कोहली के अनुभव के साथ युवा खिलाड़ियों की ऊर्जा भारत को 2027 में चैंपियन बना सकती है. उनकी यह बात सिडनी वनडे में दोनों की शानदार पारी से और पुख्ता हो गई. क्या आप भी मानते हैं कि यह जोड़ी वर्ल्ड कप में कमाल करेगी? कमेंट्स में बताएं!

 

Advertisement

Advertisement

LIVE