Advertisement

BCCI ने निकाली नौकरी, करोड़ों कमाने का बड़ा ऑफर, आप भी कर सकते हैं अप्लाई !

BCCI ने नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली है जहां आप भी अप्लाई कर सकते हैं और अपनी किस्मत आजमा सकते हैं और इस बात की जानकारी खुद BCCI ने अपने वेब साइट पर दी है, जिसमें सारी डिटेल हैं, BCCI ने मार्केटिंग के लिए जनरल मैनेजर की ये नौकरी निकाली है।

09 Aug, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
11:55 AM )
BCCI ने निकाली नौकरी, करोड़ों कमाने का बड़ा ऑफर, आप भी कर सकते हैं अप्लाई !
अगर आप भारतीय क्रिकेट टीम के फैन हैं या फिर आप उससे जुड़े रहना चाहते हैं तो आपकी भी लॉटरी लग सकती है क्योंकि भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ने आपके लिए बम्पर ऑफर निकाला है और ऑफर ऐसा वैसा नहीं है बल्कि BCCI के साथ काम करने का है, अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे संभव है, तो चिंता मत करिये आपको डिटेल से हर चीज की जानकारी मिलेगी जिससे आप भी BCCI में जॉब कर सकते हैं, बस आपके पास कुछ ऐसी क़्वालीफिकेशन होनी चाहिए जिसकी नीड इस जॉब में है। 

<>

BCCI ने नौकरी के लिए  वैकेंसी निकाली है जहां आप भी अप्लाई कर सकते हैं और अपनी किस्मत आजमा सकते हैं और इस बात की जानकारी खुद BCCI ने अपने वेब साइट पर दी है, जिसमें सारी डिटेल हैं, BCCI ने मार्केटिंग के लिए जनरल मैनेजर की ये नौकरी निकाली है, इस नौकरी में आपके साथ 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट किया जायेगा यानि कि इस पद का कार्यकाल 5 साल के लिए होगा। 

इस नौकरी में आपको क्या - क्या करना होगा -
BCCI Marketing के लिए General Manager की तलाश में है, जहाँ आपको बीसीसीआई के साथ मिल कर मार्केटिंग प्लानिंग को develop करने और उसे लागू  करना होगा, इसमें सफल उम्मीदवार को बोर्ड के लिए Medium और long-term marketing ब्रांड strategies तैयार करनी होगी। इसमें रेवेन्यू, चैनल सपोर्ट और ब्रांड स्कोर को बढ़ाने के लिए मार्केटिंग कैम्पेन तैयार करना होगा उसकी पूरी योजना बनानी होगी। यानि कि कुल मिलकर पूरा काम मार्केटिंग से जुड़ा हुआ होगा। 

इसके अलावा कैंडिडेट को सभी बीसीसीआई Sponsors की हेल्प करनी होगी और सभी मार्केटिंग पहलों की देखरेख करनी होगी वो भी यह सुनिश्चित करते हुए कि बीसीसीआई के मिशन, प्रोग्राम और सर्विस को स्ट्रांग और पॉजिटिव वे में प्रस्तुत की जाएं। General Manager को नई मार्केटिंग स्ट्रेटजी को identify करने की योग्यता कैंडिडेट में होनी चाहिए जो स्पोर्ट्स को डेवलप कर सके , साथ ही sponsors और दूसरे commercial partners को attract कर सके, और  internal, external दोनों तरह से organization को प्रमोट करना होगा। 

BCCI में इस पोस्ट के लिए कौन - कौन अप्लाई कर सकता है और इसके लिए आपके पास कितनी क्वालिफिकेशन होनी अनिवार्य है -
आपके पास Postgraduate or Master’s degree होना जरुरी है। 
आपके पास Marketing and Sale में अनुभव के साथ Business Administration में Master’s या फिर Diploma होना चाहिए। 
आपके पास भारत और विदेशों में corporate organization में मार्केटिंग फील्ड में अनुभव होना चाहिए। 
और Marketing Field में कम से कम 15 साल का अनुभव आपके पास होना जरुरी है ।
इसके साथ सबसे जरुरी चीज आपकी उम्र 55 साल से कम होनी चाहिए। 

साथ ही BCCI ने इससे ज्यादा जुडी जानकारी के लिए लिंक भी दिया है जहां आप जाकर पूरी डिटेल देख सकते हैं। अगर आप इस जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इस पोस्ट के लिए आप 26 अगस्त 2024 को शाम 6:00 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं, कैंडिडेट के लिए BCCI ने email  भी दिया है जहाँ आप अपना बायोडाटा भेज सकते हैं।

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें