Advertisement

Yogi सरकार ने पास करवाया तगड़ा बिल, लव जिहाद करने वालों को मिलेगी उम्रकैद

योगी सरकार ने विधानसभा में लव जिहाद के खिलाफ बिल पास करवा लिया है। इस बिल के तहत के लव जिहाद करने वालों को उम्रैकद की सजा मिलेगी।

Created By: शबनम
31 Jul, 2024
( Updated: 31 Jul, 2024
10:38 AM )
Yogi  सरकार ने पास करवाया तगड़ा बिल, लव जिहाद करने वालों को मिलेगी उम्रकैद
CM Yogi दिल्ली से मसला सुलझाते ही यूपी लौटे CM Yogi एक के बाद एक धाकड़ फैसले ले रहे हैं। इस बार सीएम योगी ने विधानसभा में खड़े होकर ऐसा ऐलान कर दिया। जिससे ना सिर्फ विरोधियों की जमीन ही हिल गई है। विपक्ष के भी हाथ पांव फूल गए। क्योंकि अभी तक तो योगी राज में गुंडे बदमाशों की कमर तोड़ी जा रही थी।अवैध साम्राज्य को ढहाया जा रहा था। लेकिन अब योगी राज में लव जिहाद करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। क्योंकि योगी सरकार ने लव जिहाद के खिलाफ विधानसभा में बिल पेश कर दिया है। और भारी हंगामे के बीच सरकार ने ये बिल पास भी करवा लिया। 


लव जिहाद के खिलाफ योगी सरकार के बिल में क्या ?

दोषियों को उम्रकैद की सजा का प्रावधान होगा । पहले से परिभाषित अपराधों में सजा दोगुनी होगी। कई नए अपराध जोड़े गए हैं, जिसमें उम्रकैद की सजा होगी।
अभीतक इस कानून में अधिकतम 10 साल की सजा और 50 हजार के जुर्माने का प्रावधान था ।

यानी की अब यूपी में कोई भी पहचान छुपाकर। या बदलकर लव जिहाद करेगा। तो उसे पूरी जिंदगी जेल में काटनी पड़ेगी। इससे पहले इस बिल को 2020 में पास करवाया गया था। तभी कानून को अमलीजामा पहनाया गया था। लेकिन अब अपराधियों को कमर तोड़ने के लिए अपराध की सजा और जुर्माने का दायरा बढा़ने का बिल पेश कर दिया गया है। खैर योगी आदित्यनाथ जबसे सत्ता में आए हैं। तबसे लव जिहाद के खिलाफ सख्त हैं। वो हर मंच से लव जिहाद करने वालों को सख्त चेतावनी देते नजर आए हैं।

सीएम योगी की साफ चेतावनी है कि महिलाओं से जुड़े एक भी अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्योंकि विधायक में आगे साफ साफ जोड़ा गया कि है कि ।

धर्म बदलवाने के लिए फंडिंग पर भी कठोर सजा मिलने का प्रावधान है। विदेशी फंडिंग, अवैध संस्था की फंडिंग भी अपराध की शामिल है। अगर कोई व्यक्ति किसी तरह का डर दिखाकर धर्म बदलवाने की कोशिश करता है तो उसे भी सजा मिलेगी। अगर धर्म बदलवाने के लिए बल प्रयोग, जबरन शादी करवाने की साजिश रचता है तो उसे भी उम्रकैद की सजा का प्रावधान है।
 
इसके साथ ही कोर्ट पीड़ित के इलाज और उसे दोबारा बसाने के लिए जुर्माने के तौर पर धनराशि भी तय कर सकेगी। सरकार दावा कर रही है कि लव जिहाद का आरोप सिद्ध होने पर सजा के कड़े प्रावधान से अपराध में काफी हद तक कमी आएगी। बता दें कि राज्य में बीते दिनों से लव जिहाद की कई घटनाएं सामने आती रही हैं। जिन्हें लेकर सीएम योगी काफी सख्त नजर आ रहे थे। और अब बिल लाकर लव जिहाद करने वालों की कमर तोड़ने का काम कर दिया है। क्योंकि अब लव जिहाद करने और कराने वालों को उम्र कैद सी सजा सुनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें