Advertisement

कुमार विश्वास के बयान पर भड़कीं सुप्रिया श्रीनेत, लोगों ने पुराने ट्वीट दिखाकर सुप्रिया को ही दिखा दिया आईना !

कुमार विश्वास के रामायण गीता वाले बयान पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत बुरी तरह भड़क उठी और उन्होंने उनके बयान को सोनाक्षी सिन्हा से जोड़कर कुमार विश्वास को जमकर घेरा, लेकिन उसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके पुराने ट्वीट दिखाकर कांग्रेस पर जमकर सवाल खड़े किए..

Created By: शबनम
24 Dec, 2024
( Updated: 24 Dec, 2024
04:11 PM )
कुमार विश्वास के बयान पर भड़कीं सुप्रिया श्रीनेत, लोगों ने पुराने ट्वीट दिखाकर सुप्रिया को ही दिखा दिया आईना !
हम करे तो रामलीला।और वो करें तो कैरेक्टर ढीला। ये कहावत कांग्रेस की बड़बोली नेता सुप्रिया श्रीनेत पर सटीक बैठ रही है। जो महिलाओं को अपमान में। महिला होकर सबसे पहले मैदान में रहती है। हालही में कंगना रनौत पर जो टिप्पणी मेडम साहिबा ने की। वो शायद ही पूरा देश भूला हो। लेकिन आज देखिये। जैसे ही कवि कुमार विश्वास ने बच्चों से जोड़दार शानदार बात कही। बेटी-बेटों को लेकर धर्म का पाठ पढ़ाया। वैसे ही हर मुद्दे में टांग अड़ाने वाली सुप्रिया श्रीनेत मैदान में कूद आई। उन्हें कुमार विश्वास की टिप्पणी इस कदर चुभ गई। तुरंत सोशल मीडिया पर एक के बाद एक ट्वीट कर डाले। लंबे चौड़े पोस्ट कर दिए। वीडियो जारी कर कुमार विश्वास पर खूब भड़कती नज़र आई।

तो सुप्रिया श्रीनेत को उनका आगे पीछे का इतिहास दिखाएं। या फिर उनकी असलियत से रूबरू करवाएँ उससे पहले कुमार विश्वास ने ऐसा क्या कह दिया था। जिससे मेडम साहिब इतना आगबबूला हो उठी  चलिए पहले ये बताते हैं।दरअसल मेरठ महोत्सव में एक कार्यक्रम के दौरान कुमार विश्वास से ने कहा था ।"अपने बच्चों को रामायण, गीता पढ़वाइए। वरना ऐसा न हो कि आपके घर का नाम तो रामायण है और आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए।'

बस कुमार विश्वास की ये लाइनें सुप्रिया को ऐसी चुभी। कि तुरंत उनके बयान को शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा की अंतर धार्मिक शादी से जोड़कर पेश कर दिया। जबकि कुमार विश्वास ने अपनी इस कविता में किसी का नाम नहीं लिया था। बावजूद उसके भी सुप्रिया श्रीनेत बुरी तरह भड़क उठी।उनके बयान को श्रत्रुघ्न सिन्हा के परिवार से जोड़कर ज्ञान देने बैठ गई। विवादित बयानबाजी करने पर उतर आई।  लेकिन सुप्रिया श्रीनेत वो दिन भूल गई। जब चुनावों के वक़्त उन्होंने एक महिला होकर एक महिला नेता यानी कंगना रनौत पर घिनौनी टिप्पणी की। सुप्रिया श्रीनेत ने आपत्तिजनक पोस्ट किया। जिसमें कंगना रनौत रिविलिंग ड्रेस में नजर आ रही थीं, इसका टैगलाइन था क्या भाव चल रहा है मंडी में कोई बताएगा।  इतनी घिनौनी टिप्पणी एक महिला होकर दूसरी महिला पर सुप्रिया श्रीनेत कर रही हैं। तब ना उनका ज्ञान बाहर आया। ना ही कांग्रेस का खून खोला। अब सुप्रिया श्रीनेत की इस हरकत पर सोशल मीडिया पर खूब भड़क उठे है। कांग्रेस को जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं। अभिषेक नाम की यूज़र ने लिखा। क्यों भाई कांग्रेसियों अब देश मे कवियों के बोलने पर भी प्रतिबंध लगाओगे ?? इतनी तानाशाही भी ठीक नहीं !!

इसके साथ ही अमरजीत यादव नाम के यूज़र ने भी सुप्रिया श्रीनेत को आईना दिखाने का काम किया।और लिखा @DrKumarVishwas जी ने कुछ ग़लत नहीं बोला है, उन्होंने बोला है अपने बच्चों को #रामायण और #भगवतगीता का ज्ञान पढ़ाओ। सही तो बोले है बच्चों को सही मार्ग का ज्ञान होगा तो वो ग़लत रास्ते जाएंगे ही। तुम  लोगों गुमराह मत करो।तुम्हारी घटिया सोच क्या है तुम्हारे पोस्ट से पता चलता है।

तो सोशल मीडिया पर जमकर सुप्रिया श्रीनेत की क्लास लगाई ज़ा रही है उन्हें उनकी पुराने और लोगों के ख़िलाफ़ की गई बेहुदा पोस्ट दिखाई जा रही है..सुप्रिया श्रीनेत की वजह से कांग्रेस की जमकर किरकिरी हो रही है।



Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
Diljit Dosanjh से लेकर खालिस्तानियों तक… Modi के लिए सबसे भिड़ गया ‘जिंदा शहीद’ MS Bitta
Advertisement
Advertisement