Advertisement

घिनौनी तस्वीर में फंस गए Kejriwal, संजय सिंह के खिलाफ गुस्से में स्वाति मालिवाल !।Kadak baat।

केजरीवाल अपने पीए विभव और संजय सिंह के साथ लखनऊ में पहुंचे ।तस्वीर वायरल होते ही हंगामा छिड़ गया है ।क्योंकि स्वाति मालीवाल से मारपीट करने पर पीए के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई ।लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया ।

Created By: शबनम
17 May, 2024
( Updated: 17 May, 2024
12:36 AM )
घिनौनी तस्वीर में फंस गए Kejriwal, संजय सिंह के खिलाफ गुस्से में स्वाति मालिवाल !।Kadak baat।
एक तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शराब घोटाले की मार । तो दूसरी तरफ उनके पीए विभव कुमार की गुंडागर्दी.. सीएम साहब को ले डूबी है । केजरीवाल के पीए ने आप सांसद स्वाति मालिवाल के साथ मारपीट की । वो भी सीएम हाउस के अंदर ।लेकिन केजरीवाल तमाशा देखते रह गए ।जिसके बाद स्वाति मालीवाल ने पुलिस तक मामला पहुंचाया । लेकिन किसी तरह उन्हें शिकायत करने से रोक लिया गया ।चार दिन बाद संजय सिंह सामने आए । माहौल बनाया और कबूल की किया विभव ने स्वाति मालिवाल के साथ मारपीट की है। कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी । कड़ी कार्रवाई का ढोंग करने वाले आप नेताओं की घिनौनी करतूत की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है ।जिसे देख ना सिर्फ स्वाति मालीवाल दहल उठी है । बल्कि लोगों की पारा भी हाई हो गया है ।आगे कुछ बोलें बताए ।पहले केजरीवाल संजय सिंह की करतूत दिखाने वाली ये तस्वीर देख लीजिए।

ये तस्वीरें लखनऊ एयरपोर्ट की हैं ।आगे आगे केजरीवाल हैं । साइड में पीछे संजय सिंह और वो चेहरा है ।जिसने इस वक्त पूरी आम आदमी पार्टी की थू-थू करवा रखी है।यानी की केजरीवाल का पीए विभव सिंह । एक तरफ संजय सिंह कहते हैं विभव पर कार्रवाई करेंगे । और दूसरी तरफ विभव को लेकर घूम रहे हैं। ऐसे में अब बीजेपी ने कांग्रेस को बुरी तरह घेर लिया है । सबसे पहले बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर सिंह बग्गा ने इस फोटों को ट्वीट किया। और लिखा "बहुत कड़ी सजा दी हैं एक महिला सांसद @SwatiJaiHind पर हमला करने वाले विभव कुमार को @ArvindKejriwal जी ? संजय सिंह जी तो कह रहे थे की आप बिभव पर कड़ी कार्यवाई करेंगे।लेकिन आपने तो पूरे देश में दौरा करवाना शुरू कर दिया।


आम आदमी पार्टी की करनी और कथनी में कितना फर्क हैं । ये बात ये तस्वीरे साफ बयां कर रही हैं। खैर अब बीजेपी ने केजरीवाल की टीम की हरकतों की एक एक परतें खोल दी है । वीरेंद्र सचदेवना ने भी तंज कहा और कहा कि आम आदमी पार्टी ने इसी तरह स्वाति मालीवाल को न्याय दिया है।

बीजेपी ने जब चारों तरफ से स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर केजरीवाल को घेरा ।संजय सिंह की नौटंकी पर सवाल उठाए । तो शर्म की बात देखिये । लखनऊ पहुंचे संजय सिंह उलटा मणिपुर के मुद्दे को लेकर बीजेपी को घेरने बैठ गए । लेकिन स्वाति मालीवाल पर क्या एक्शन लिया ।इसपर कुछ नहीं बोल पाए।  उलटा संजय सिंह ये और कहने लगे की स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर राजनीति ना करें ।हमें जो करना है वो कर रहे हैं । पार्टी ने स्टैंड लिया है । हैरानी तो इस बात की है कि एक महिला सांसद के साथ सीएम हाउस के अंदर मारपीट होती है । वो भी सीएम के पीए के जरिए ।लेकिन सीएम साहब कार्रवाई करने से बजाए। अपनी सांसद को राइड लाइन कर रहे हैं । और ये बात केजरीवाल पर काफी भारी पड़ने वाली है। अब बीेजपी ने तमाम सवाल दाग दिए है ।

खैर अब इस मुद्दे पर केजरीवाल कब तक जवाब देतें हैं। ये देखने वाली बात होगी ।क्योंकि अब स्वाति मालीवाल के सब्र का बांध भी टूट गया है।  वो जो एक्शन लेंगी। उससे आम आदमी पार्टी का सारा चुनावी खेल बिगड़ जाएगा।

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें