Advertisement

Kadak Baat : कुमारी सैलजा बीजेपी में होंगी शामिल?, मनोहर लाल खट्टर के बयान से कांग्रेस में कोहराम

हरियाणा में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं वैसे वैसे कांग्रेस में अंदरूनी कलह बढ़ती जा रही है इसी कड़ी में कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा बयान दिया है और कहा कि सैलजा का कांग्रेस में अपमान हुआ है अगर वो बीजेपी में आना चाहेंगी तो आ सकती हैं।

Created By: शबनम
22 Sep, 2024
( Updated: 04 Dec, 2025
01:47 AM )
Kadak Baat : कुमारी सैलजा बीजेपी में होंगी शामिल?, मनोहर लाल खट्टर के बयान से कांग्रेस में कोहराम

Kadak Baat : चुनाव से पहले हरियाणा कांग्रेस में तबाही आ गई है। एक तरफ़ हुड्डा परिवार अपने आगे किसी की चलने नहीं दे रहा, कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला को दौड़ा दिया है। तो दूसरी तरफ़ बीजेपी ने ऐसा दांव चला है कि ना सिर्फ़ राहुल गांधी घुटनों पर आ गए हैं, बल्कि हुड्डा परिवार की अकड़ एक झटके में ढीली हो गई है। क्योंकि ख़बरें फैल रही हैं कि कांग्रेस में दलित नेता कुमारी सैलजा का अपमान किया गया है और वह जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। इन ख़बरों को हवा तब मिली जब हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने छूटते ही कुमारी सैलजा के लिए बीजेपी के दरवाज़े खोल दिए। खट्टर ने बड़ा बयान देते हुए कहा: "कांग्रेस में दलित का अपमान हुआ है। उनको गालियां दी गई हैं। वह बहन घर बैठी हैं लेकिन उन्हें शर्म तक नहीं आ रही। हमने कई नेताओं को अपने साथ मिलाया है और अगर सैलजा तैयार हैं, तो हम उन्हें भी अपने साथ लेंगे।"

कुमारी सैलजा बीजेपी में होंगी शामिल ?

दरअसल, बीजेपी इसलिए सैलजा के मुद्दे को भुना रही है क्योंकि हाल ही में कांग्रेस नेता ने ही कुमारी सैलजा का अपमान करते हुए घिनौना बयानबाज़ी की। ये नेता भी हुड्डा गुट का बताया जा रहा है, जिससे कुमारी सैलजा का गुट बुरी तरह भड़क उठा। इसके साथ ही आरोप ये भी लगाया जा रहा है कि आलाकमान की तरफ़ से हुड्डा गुट को टिकट बंटवारे में तरजीह दी गई। ना सैलजा को पूछा गया, ना सुरजेवाला को। यही दो वजह हैं जिनसे कुमारी सैलजा ने कांग्रेस के प्रचार-प्रसार से भी दूरी बना ली है। और तो और, वह रोज़ अपने आवास पर अपने समर्थकों से मिल रही हैं, भीड़ जुटा रही हैं, जिससे मैसेज जाता दिख रहा है कि सैलजा चुनाव से पहले कोई बड़ा खेल करेंगी। ना सिर्फ़ आलाकमान बल्कि हुड्डा ख़ेमे को भी सबक़ सिखाएंगी। ऐसे में अब बीजेपी ने भी ऐलान कर दिया है कि कुमारी सैलजा के लिए बीजेपी के दरवाज़े खुले हुए हैं। तो सवाल यही है कि क्या बीजेपी में उनकी बातचीत चल रही है? क्या सैलजा का कांग्रेस से मोह भंग हो गया है? बहरहाल, इन सवालों के जवाब भी जल्द ही मिल जाएंगे। खैर, जैसे ही ये ख़बर फैली, वैसे ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा की हालत ख़राब हो गई। तुरंत मीडिया के सामने बैठकर कुमारी सैलजा को बहन बताने लगे। उनके खिलाफ़ बयानबाज़ी करने वाले नेता के ख़िलाफ़ एक्शन की बात कहते नज़र आए।

"अब समझिए क्यों कांग्रेस आलाकमान के साथ-साथ पूरे हुड्डा परिवार की अक्ल ठिकाने आ गई। दरअसल, कुमारी सैलजा कांग्रेस का बड़ा दलित चेहरा हैं और कहीं ना कहीं उनकी मेहनत दलित वोटबैंक की वजह से कांग्रेस हरियाणा लोकसभा चुनाव में 5 सीटें जीत पाई। कांग्रेस जानती है, सैलजा हिली तो पूरी कांग्रेस हरियाणा चुनाव से पहले तबाही के रास्ते पर आ जाएगी। वहीं दूसरी तरफ़ जो सुरजेवाला भी कुमारी सैलजा की यात्राओं से दूरी बना रहे थे, उन्होंने भी घुटने टेक दिए हैं।"

"जिस हिसाब से कांग्रेस में उठापटक मची हुई है, उससे तो सैलजा के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। अगर ऐसा होता है तो राहुल गांधी के सारे दलित पिछड़ों के एजेंडे पर पानी फिर जाएगा। क्योंकि बीजेपी सैलजा का मुद्दा उठाकर दलित के अपमान का आरोप लगाकर कांग्रेस को घसीट रही है। याद होगा राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में दलितों पिछड़ों की राजनीति कर बीजेपी को घेर रहे थे, लेकिन अब ख़ुद ही फँस गए। क्योंकि सवाल उठ रहे हैं कि जब कांग्रेसी अपनी पार्टी के दलित नेताओं की रिस्पेक्ट नहीं कर सकते, तो कैसे दलित पिछड़ों के साथ न्याय करेंगे? कांग्रेस हरियाणा में घर से बाहर तक फंसती हुई दिखाई दे रही है।"

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें