Advertisement

Kadak Baat : Shivpal Yadav ने की ऐसी हरकत, CM Yogi ने सिखा दिया सबक

शिवपाल यादव ने दावा किया है कि कुछ वक्त बाद योगी सरकार गिर जाएगी

Created By: शबनम
27 Jul, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
12:32 AM )
Kadak Baat : Shivpal Yadav ने की ऐसी हरकत, CM Yogi  ने सिखा दिया सबक
Yogi Adityanath : यूपी बीजेपी में मचे घमासान के बीच Yogi Adityanath पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले हैं। और ये मुलाकात यूपी की तस्वीर बदल देगी।अब सवाल ये है कि क्या योगी आदित्यनाथ हटाए जाएंगे। या केशव का पत्ता साफ होगा। बवाल के बीच शिवपाल यादव की एंट्री ने राजनीति में भूचाल ला दिया है। क्योंकि जनाब ने छुटते ही दावा ठोक दिया है कि यूपी में योगी की सरकार गिरने वाली है।शिवपाल यादव ने दावा किया कि "अखिलेश का ऑफर बरकरार है इंतजार करो सरकार गिरेगी"


इसके साथ ही शिवपाल यादव ने योगी सरकार में भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधा। ये ठीक बहती गंगा में हाथ धोने जैसा हुआ। क्योंकि बीते दिनों से सीएम योगी की बैठक से खबरें आ रही हैं कि भ्रष्टाचार की वजह लोकसभा चुनाव में बीजेपी हारी।सीटें कम होने का काम आला अफसर रहे। बस इसी मुद्दे को शिवपाल यादव ने तुरंत लपक लिया। और योगी सरकार के गिरने तक की भविष्य़वाणी कर डाली। खैर ये भविष्यवाणी शिवपाल यादव ने अखिलेश के उस ट्वीट को जिंदा रखते हुए की है। जिसमें उन्होने केशव प्रसाद मौर्य को मानसून ऑफर दिया था।अखिलेश यादव ने बीजेपी के विवाद में टांग अड़ाते हुए ट्वीट किया और लिखा कि।

"मानसून ऑफ़र: सौ लाओ, सरकार बनाओ! "

अब अखिलेश यादव के इसी ट्वीट को आगे बढ़ाते हुए शिवपाल यादव ने भी कह दिया। कि इंतजार कीजिए योगी की सरकार गिरेगी। और कई विधायक हमारे साथ आएंगे।खैर ख्याली प्लाव बनाना सपा की आदत हो गई है। क्योंकि यूपी में अभी बीेजपी के पास 255 विधायक है। वो चले भी जाते हैं। तो भी अखिलेश यादव अपनी सरकार नही बना पाएंगे। ना योगी को किसी हाल में हटा पाएंगे। ऐसे में अब अखिलेश यादव ने एक बार फिर नया बयान जारी कर विवाद छेड़ने का काम कर दिया है। अखिलेश यादव केशव प्रसाम मौर्य को दिल्ली का पासवर्ड कहकर सरकार पर तंज कस रहे हैं।

कहते है जिनके घर शीशे के हो। वो दूसरे के घरो पर पत्थर नहीं उछाला करते। लेकिन वही काम अखिलेश के पीछे पीछे शिवपाल यादव ने भी कर दिया है।तो जाहिर सी बात है सीएम योगी चुप बैठने वालों में से नहीं हैं। अब बड़ा जवाब योगी आदित्यनाथ की तरफ से सपा अध्यक्ष को भी मिलेगा। शिवपाल यादव को भी मिलेगा। और एक झटके में चाचा भतीजे की बोलती बंद हो जाएगी। वैसे भी दोनों को उस वक्त मुंह की खानी पड़ गई। जब सीएम बदलने की चर्चा के बीच यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बड़ा बयान जारी किया। और साफ शब्दों में कह दिया।योगी को नहीं हटाया जाएगा ।ना कोई नया चेहरा आए। बल्कि इस तरह की चर्चा फैलाना गलत है। तो अब विपक्ष को यूपी बीजेपी में सबकुछ ठीक होने का जवाब मिल ही गया है। जल्द अखिलेश और शिवपाल को भी बीजेपी की तरफ से जवाब मिलेगा।

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें