Advertisement

Kadak Baat : Rahul Gandhi की सीटिंग को लेकर Congress ने मचाया बवाल, गृहमंत्रालय ने लगा दी क्लास

लालकिले पर राहुल गांधी को खिलाड़ियों के पीछे वाली लाइन में बैठने पर कांग्रेस ने बवाल काटा।जिसपर गृहंत्रालय ने सफाई दी है। कांग्रेसियों की बोलती बंद कर दी है।

Created By: शबनम
16 Aug, 2024
( Updated: 16 Aug, 2024
07:08 PM )
Kadak Baat : Rahul Gandhi की सीटिंग को लेकर Congress ने मचाया बवाल, गृहमंत्रालय ने लगा दी क्लास
Rahul Gandhi  : लाल किले पर Rahul Gandhi लाल किले पर पिछली लाइन में क्या बैठे कांग्रेसियों के पेट में ही दर्द हो गया।  कांग्रेस का एक के बाद एक नेता सामने आ रहा है। और मोदी सरकार को घेरने के लिए अलग ही माहौल बना रहा है। राहुल गांधी की बेइज्जती कहकर मामले पर सवाल उठा रहा है। ऐसे में अब अमित शाह ने एक झटके में कांग्रेसियों की बोलती बंद कर दी। राहुल गांधी के पीछे बैठने पर गृहमंत्रालय ने स्पष्टीकरण दिया और दो टूक कहा कि।

"किसी के साथ कोई अन्याय नहीं हुआ है। असल में शुरुआती पंक्तियों में इस बार ओलंपिक विजेताओं को बैठाया गया। उसके बाद जो पहली पंक्ति थी, उसमें राहुल गांधी बैठे "

खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया उन्हें आगे की लाइन में बैठाकर नेताओं को दूसरी लाइन में जगह दी गई तो भी कांग्रेंस तो तकलीफ हो गई।  ये वही कांग्रेस है जो खिलाड़ियों के लिए पिछले दिनो बवाल कर रही थी।  विनेश फोगाट को फाइनल में डिस्कोलिफई किया गया। तो कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साजिश के आरोप लगाकर देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। विनेश फोगाट को इंसाफ दिलाने के लिए नौटंकी दिखाई। लेकिन आज जब ओलंपिक के खिलाड़ियों को सम्मान के तौर पर आगे बैठाया गया। तो उसी कांग्रेस को खिलाड़ियों से ही दिक्कत हो गई। डायरेक्ट खिलाड़ियों को तो नहीं बोला। सीधा सीधा मोदी सरकार पर तंज कसने बैठ गए। सबसे पहले मैदान में कूदी कांग्रेस की बड़बोली नेता सुप्रिया श्रीनेत। हर मुद्दे पर टांग अड़ाने वाली सुप्रिया श्रीनेत इस मुद्दे पर बोलने से कैसे पीछे रह सकती थी। सुप्रिया श्रीनेत ने तो शब्दों की मर्यादा ही लांघ दी।  

बिना तथ्यों को जाने बस मेडम साहिबा नियमों का पाठ पढ़ाने बैठ गई। क्योंकि हर जश्न में जब तक खलल ना पड़े कांग्रेस को नींद नहीं आती। तो ऐसे में 15 अगस्त पर कैसे मोदी सरकार को बदनाम किया जाएगा।  इसका मामला ढूंढने बैठी कांग्रेस ने तुरंत राहुल गांधी की पीछे बैठने की तस्वीर वायरल कर चारों मोदी सरकार पर तीर छोड़ने शुरू कर दिए। लेकिन एक झटके में अमित शाह ने ना सिर्फ सुप्रिया श्रीनेत को आईना दिखा दिया। बल्कि राहुल गांधी की बेइज्जती करने का आरोप लगा रहे कांग्रेसियों की भी बोलती बंद कर दी। बता दें कि  10 साल में पहली बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विपक्ष का कोई नेता लाल किले पर समारोह में शामिल हुआ है।  उसमें भी राहुल गांधी के आगे ओलंपिक पदक विजेताओं को बैठाया  गया था। राहुल गांधी पीछे की लाइन में  बैठे है। उनके साथ कुछ और अन्य मेहमान भी बैठे हैं।

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement