अखिलेश-चंद्रशेखर के कॉकटेल की योगी ने ऐसी हेकड़ी निकाली, राजनीतिक बवंडर में फंस गए!
मथुरा में दलित परिवार की दो बहनों के साथ यादव समाज के दो लड़कों और उनके घरवालों ने मारपीट की. इतना ही नहीं उन पर गोबर फेंका और जातिसूचक गालियां दीं. इस घटना के चलते दोनों बहनों की शादी टूट गई है. मामले ने अब सियासी रंग भी ले लिया है और सपा की टेंशन बढ़ा दी है.
Follow Us:
यह भी पढ़ें
Advertisement
Advertisement