'हां हम आतंकवादी पालते हैं...', ख्वाजा आसिफ के बाद बिलावल भुट्टो ने भी खोली पाकिस्तान की पोल
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा है कि उनका देश आतंकियों को पालता है. स्काई न्यूज से बातचीत के दौरान भुट्टो ने कहा कि "पाकिस्तान आतंकियों का समर्थन करता रहा है."

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दौरान पड़ोसी मुल्क के जुर्म का सबूत एक और मंत्री ने स्वीकार किया है. इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ब्रिटेन के एक टीवी शो में इंटरव्यू के दौरान यह बात कबूली थी कि पाकिस्तान आतंकियों को पालता है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने ऐसा कबूलनामा किया है. जिसने पाकिस्तान के गुनाहों को पूरी दुनिया के सामने फिर से उजागर कर दिया है. उन्होंने यह बात स्वीकार की है कि उनका देश आतंकियों को पालता है. उनकी मां की हत्या भी आतंकियों के द्वारा ही हुई थी. बिलावल भुट्टो ने यह बात स्काई न्यूज से बातचीत के दौरान कही है.
"हां हम आतंकवादी पालते हैं..."
पूरी दुनिया में आतंकवाद को बढ़ावा देने के मामले में पाकिस्तान नंबर एक पर है. इसके पीछे की वजह है कि आतंकियों को वहां की सरकार और सेना का समर्थन मिलता है. यह सच्चाई पूरी दुनिया के सामने है. हालांकि, पाकिस्तान कभी भी इस बात को स्वीकारता नहीं है कि वह आतंकियों को पालता है. लेकिन कई बार सरकार के मंत्रियों और आम नागरिक ने इस बात की पोल खोली है. हाल ही में रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तान द्वारा आतंकियों को पालने-पोसने और उन्हें ट्रेनिंग देने की बात स्वीकार की थी. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भी कहा है कि उनका देश आतंकियों को पालता है. स्काई न्यूज से बातचीत के दौरान भुट्टो ने कहा कि "पाकिस्तान आतंकियों का समर्थन करता रहा है. पाकिस्तान में ही पलने वाले आतंकियों ने मेरी मां की हत्या की. मैं खुद इसका शिकार रहा हूं. मुझे नहीं लगता यह कोई राज है बल्कि यह पाकिस्तान का अतीत रहा है. हमने इसकी भारी कीमत चुकाई है. चरम पंथ की लहरों से गुजरते हुए हमने बहुत कुछ सीखा है. कई आंतरिक सुधार भी किए हैं. यह सब इतिहास है. अब हम इसमें शामिल नहीं है. हमारा बीता हुआ कल दुर्भाग्यपूर्ण था."
सिंधु जल समझौते पर दी थी गीदड़भभकी
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दौरान बिलावल भुट्टो दूसरी बार चर्चा में है. इससे पहले उन्होंने सिंधु जल संधि समझौते पर भारत को गीदड़भभकी दी थी. उन्होंने कहा था कि "सिंधु जल नदी में अगर पानी नहीं बहेगा, तो हम खून बहा देंगे. पाकिस्तान शांति चाहता है. अगर भारत ने युद्ध के लिए उकसाया तो हम तैयार हैं." भारत ने उनके इस बयान को लेकर करारा जवाब दिया था.
पाक रक्षा मंत्री ने भी कबूला था पाकिस्तान का जुर्म
बता दें कि पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान से पहले पाकिस्तान के वर्तमान सरकार के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी आतंकियों को पालने को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने एक ब्रिटेन टीवी शो के दौरान एंकर के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि "हम आतंकियों को पालने, पोसने, ट्रेनिंग और फंडिंग देने का काम 3 दशकों से कर रहे हैं. हमने यह काम पश्चिमी देशों और ब्रिटेन के लिए किया है. यह हमारी गलती थी और हम इसका खामियाजा भुगत रहे हैं. पाकिस्तान अगर सोवियत संघ के खिलाफ चली जंग में हिस्सा ना लिया होता और 9/11 हमले में अमेरिका का साथ ना दिया होता. तो फिर हमारी कहानी कुछ और होती."