Advertisement

AC से पानी क्यों टपकता है? जानिए कारण और उसका परमानेंट इलाज

एसी से पानी के छींटे गिरना कोई सामान्य बात नहीं है. यह किसी न किसी गड़बड़ी का संकेत होता है, जिसे समय रहते ठीक करना जरूरी है. छोटी सी सफाई या इंस्टॉलेशन सुधारकर आप इस समस्या को खुद भी हल कर सकते हैं.

17 May, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
10:25 AM )
AC से पानी क्यों टपकता है? जानिए कारण और उसका परमानेंट इलाज
Google

Air Conditioner Tips: अगर आपके एसी (AC) से पानी के छींटे उड़ रहे हैं और कमरे में गिर रहे हैं, तो यह केवल असुविधाजनक ही नहीं, बल्कि खतरनाक भी हो सकता है – खासकर अगर आपके कमरे में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या फर्नीचर मौजूद हो. इस समस्या का कारण आमतौर पर एसी की सफाई या मरम्मत से जुड़ा होता है, जिसे अगर समय रहते ठीक न किया जाए तो यह एसी की कार्यक्षमता को भी प्रभावित कर सकता है. आइए जानते हैं कि एसी से पानी के छींटे क्यों निकलते हैं और इसे कैसे ठीक किया जा सकता है.

एसी से पानी के छींटे क्यों निकलते हैं?

एसी से पानी का रिसाव या छींटे गिरने के पीछे कई वजहें हो सकती हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख कारण नीचे दिए गए हैं:

कंडेंसेट पाइप का ब्लॉक होना

जब एसी ठंडी हवा देता है, तो वह कमरे की नमी को सोख लेता है और यह नमी पानी के रूप में कंडेंसेट पाइप के जरिए बाहर निकलती है. अगर यह पाइप ब्लॉक हो जाए या उसमें गंदगी भर जाए, तो पानी वापस यूनिट में जमा हो जाता है और छींटे बनकर बाहर गिरने लगता है.

एसी का फिल्टर गंदा होना

अगर एसी का फिल्टर लंबे समय से साफ नहीं किया गया है, तो वह हवा के साथ आने वाली नमी को सही ढंग से नहीं निकाल पाता। इससे पानी का जमाव बढ़ता है और यूनिट के अंदर टपकने या छींटे मारने की स्थिति बन जाती है.

इंस्टॉलेशन में खराबी

अगर आपकी इनडोर यूनिट सही एंगल पर नहीं लगी है (यानि थोड़ी सी भी झुकी हुई है), तो पानी ड्रेनेज पाइप की ओर नहीं जा पाता और यूनिट के अंदर से बाहर गिरने लगता है.

एवपोरेटर कॉइल का फ्रीज होना

अगर यूनिट में ठंडी हवा का संचालन बाधित हो रहा है (फिल्टर या फैन की गड़बड़ी के कारण), तो एसी की एवपोरेटर कॉइल जम जाती है. जब वह पिघलती है, तो ज्यादा मात्रा में पानी निकलता है, जिससे छींटे आने लगते हैं.

इसे ठीक कैसे करें?

ड्रेन पाइप की सफाई करें

सबसे पहले एसी के ड्रेनेज पाइप की जांच करें. अगर उसमें कोई रुकावट है या गंदगी जमा है, तो उसे अच्छे से साफ करें. इसके लिए एक पतली रॉड, वैक्यूम क्लीनर या पाइप क्लीनिंग पंप का उपयोग कर सकते हैं.

फिल्टर को समय-समय पर साफ करें

हर 15-20 दिनों में एक बार एसी का फिल्टर निकालकर उसे पानी से धोकर सुखाएं और फिर से लगाएं. इससे नमी का प्रवाह सही रहता है और फालतू पानी यूनिट के अंदर जमा नहीं होता.

टिल्ट और इंस्टॉलेशन की जांच करें

देखें कि इनडोर यूनिट हल्की सी नीचे की ओर झुकी हो (ड्रेन पाइप की तरफ). अगर यह उल्टा झुकी है, तो इंस्टॉलेशन को सुधारें. इसके लिए प्रोफेशनल टेक्नीशियन को बुलाना बेहतर रहेगा.

एवपोरेटर कॉइल की जाँच कराएं

अगर आपको लगता है कि एसी से जरूरत से ज्यादा ठंडी हवा नहीं आ रही और पानी की मात्रा बढ़ रही है, तो संभावना है कि कॉइल फ्रीज हो रही है. इसे डी-आइस करने के लिए कुछ घंटे के लिए एसी को बंद कर दें और फिर जांच करवाएं.

कब बुलाना चाहिए प्रोफेशनल?

अगर आप ऊपर दिए गए सभी उपाय आजमा चुके हैं और फिर भी एसी से पानी के छींटे गिर रहे हैं, तो यह किसी आंतरिक खराबी का संकेत हो सकता है. ऐसी स्थिति में एसी सर्विस प्रोवाइडर या किसी योग्य टेक्नीशियन को बुलाकर पूरी यूनिट की सर्विसिंग कराना सबसे सही विकल्प होगा इससे न सिर्फ पानी की समस्या खत्म होगी, बल्कि एसी की कूलिंग भी बेहतर हो जाएगी और बिजली की खपत भी घटेगी.

एसी से पानी के छींटे गिरना कोई सामान्य बात नहीं है. यह किसी न किसी गड़बड़ी का संकेत होता है, जिसे समय रहते ठीक करना जरूरी है. छोटी सी सफाई या इंस्टॉलेशन सुधारकर आप इस समस्या को खुद भी हल कर सकते हैं, लेकिन ज्यादा गंभीर स्थिति में प्रोफेशनल सहायता लेना ही समझदारी है. इस तरह न सिर्फ आपकी एसी मशीनरी सुरक्षित रहेगी, बल्कि आप गर्मियों में बिना किसी परेशानी के ठंडी हवा का पूरा आनंद ले पाएंगे.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें