Advertisement

हाफिज सईद की मुहंबोली बहन, दिल्ली ब्लास्ट से कनेक्शन…! कौन है देश के खिलाफ साजिश रचने की दोषी आसिया अंद्राबी

आसिया अंद्राबी पहली महिला अलगाववादी नेता मानी जाती है. उसने 1987 में दुख्तरान-ए-मिल्लत नाम का संगठन बनाया था. आसिया को UAPA के तहत दोषी करार दिया गया है.

Social Media

अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी (Asiya Andrabi) को दिल्ली की NIA कोर्ट ने देश के खिलाफ साजिश रचने की दोषी करार दिया है. आसिया अंद्राबी और उसके दो सहयोगियों को गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम (UAPA) कानून के तहत दोषी माना गया है. तीनों की सजा पर कोर्ट 17 जनवरी को फैसला सुनाएगा. 

आसिया अंद्राबी को साल 2018 में NIA कोर्ट ने अरेस्ट किया था. अंद्राबी अलगाववादी नेता और प्रतिबंधित संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत की प्रमुख है. उसे देश के खिलाफ साजिश रचने, आतंकी संगठन चलाने और अलग-अलग मंचों से विद्रोह भड़काने वाले भाषण देने पर दोषी करार दिया गया है. 

NIA कोर्ट ने UAPA के तहत दोषी माना

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चंदरजीत सिंह ने अंद्राबी को UAPA की धारा 18 (साजिश रचने) और 38 (आतंकवादी संगठन की सदस्यता से संबंधित अपराध) के लिए दोषी ठहराया. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा, आसिया अंद्राबी के साथ उसकी सहयोगी सोफी फहमिदा और नाहिदा नसरीन ने देश के खिलाफ साजिश रची और आतंकवादी संगठन बनाया. इनकी गतिविधियां सिर्फ अलगाववादी नहीं थीं बल्कि देश के खिलाफ साजिश और आतंक फैलाने की थीं. 

आसिया अंद्राबी पहली महिला अलगाववादी नेता मानी जाती है और उसने 1987 में दुख्तरान-ए-मिल्लत नाम का संगठन बनाया था. यह संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के महिला विंग के तौर पर काम करता था. इसका मकसद कश्मीर में अलगाववादी विचार फैलाना और महिलाओं को इसमें सक्रिय करना था. हालांकि बाद में केंद्र सरकार ने इसे बैन कर दिया. 

हाफिज सईद मानता है मुंहबोली बहन 

बताया जाता है कि पाकिस्तान का कुख्यात आतंकी हाफिज सईद भी आसिया अंद्राबी को अपनी मुंहबोली बहन मानता है. NIA की जांच में यह सामने आया कि आसिया और उसके सहयोगी लोगों को अलगाववादी विचारों के लिए प्रेरित करते थे और संगठन के जरिए ऐसे काम करते थे, जो देश के खिलाफ थे. अब अदालत की अगली सुनवाई 17 जनवरी को होगी. तब तय होगा कि आसिया अंद्राबी को कितने साल की सजा होगी या उन्हें किस तरह की सजा दी जाएगी. 

दिल्ली लाल किला ब्लास्ट से जुड़ रहे तार 

आशंका है कि 10 नवंबर 2025 को दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट के तार आसिया के संगठन से जुड़े हैं. आसिया अंद्राबी के संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत का हाथ ब्लास्ट में हो सकता है. ब्लास्ट मामले में शहजादा अख्तर को अरेस्ट किया गया था. जिस पर महिलाओं के आतंकी ग्रुप 'दुख्तरान-ए-मिल्लत' को फिर से शुरू करने की कोशिश करने का आरोप है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →