PM Modi पर Prakash Raj ने निकाली भड़ास, तो लोगों ने लगाई दी क्लास
बॉलीवुड और साउथ की फ़िल्मों में विलेन की भूमिका निभाने वाले प्रकाश राज बस एक ही मौक़ा ढूँढते हैं की आख़िर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान कैसा किया जाए।प्रकाश राज ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के ख़िलाफ़ बयान करने की दुकान खोल रखी है।हर दूसरे दिन वो पीएम मोदी पर अपनी भड़ास निकालते ही रहते हैं
Follow Us:
दरअसल कुछ दिनों पहले पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू दिया था, इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा था- पहले जब तक मां जिंदा थी मुझे लगता था की शायद जैविक रूप से मुझे जन्म दिया गया है। मां के जाने के बाद सारे अनुभव को मैं जोड़ कर देखता हूँ तो मैं कन्विंस हो चूका हूं, शायद मैं गलत हो सकता हूं, आलोचक, लेफ्ट लोग तो मेरी धज्जिया उड़ा देंगे, मेरे बाल नोच लेंगे। मैं कन्विंस हो चुका हूँ की परमात्मा ने मुझे भेजा है।ये ऊर्जा जैविक शरीर से नहीं मिली है, ये ऊर्जा ईश्वर मुझसे कुछ काम लेना है, इसलिए मुझे विधा भी दी है, सामर्थ्य भी दिया है, नेक दिल भी दी है और प्रेरणा भी वही दे रहा है। पुरुषार्थ करने का सामर्थ्य भी दे रहा है और मैं कुछ नहीं हूं, एक यंत्र हूं जो ईश्वर मेरे रूप में मुझसे लेना तय करता है और इसलिए मैं जब भी कुछ करता हूं तो मैं मानता हूं शायद ईश्वर मुझसे करवाना चाहता है।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement