‘लोग क्या कहेंगे’... क्या यही सोच बनी राधिका की मौत की वजह? बेस्टफ्रेंड ने वीडियो में किया बड़ा खुलासा
राधिका की दोस्त हिमांशिका सिंह ने एक वीडियो जारी करते हुए कई खुलासे किए. उसने वीडियो में कहा कि लोग क्या कहेंगे?’ इसी सोच के चलते उस पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गईं. उसका परिवार काफी रूढ़िवादी था, जिसे लगभग हर चीज़ से आपत्ति होती थी.
1752411318.jpg)
हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या से सन्न है. अब इस मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. राधिका की मौत के बाद उनकी एक करीबी दोस्त ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो साझा किया है, जिसमें उसने कई सनसनीखेज दावे किए हैं. बता दें कि राधिका यादव की गुरुवार सुबह उनके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी. उसे पीठ में चार गोलियां मारी गईं थीं.
वीडियो में राधिका की दोस्त का सनसनीखेज खुलासा
राधिका की दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत ने वीडियो में कहा, "हम बेस्ट फ्रेंड थे. पिछले आठ-दस सालों से हम एक-दूसरे के बहुत क़रीब थे. अब मैंने उसे हमेशा के लिए खो दिया है. मैं उसका शव देखकर आई हूं. इस वीडियो का मक़सद यही है कि आप सब जान सकें कि राधिका यादव कौन थी."
हिमांशिका आगे कहती है कि उसे फोटोज़ खिंचवाना और वीडियो बनाना बेहद पसंद था. उसका एक वीडियो था—'कारवां यूं ही चलता रहा मेरा, दिन भी यूं ढलता रहा मेरा, फिर तुम्हारी याद आई हमको...'. ये एक साधारण वीडियो था, जिसे उसने अपने शौक के लिए बनाया था. इस वीडियो के लिए उसके पिता ने उसे इजाज़त भी दी थी."
उसके पास और भी कई वीडियो थे, लेकिन समय के साथ ये सब बंद कर दिए गए. वजह थी—परिजनों की सोच, जो अक्सर कहते थे: 'लोग क्या कहेंगे?' उस पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई थीं. उसका परिवार काफी रूढ़िवादी था, जिसे लगभग हर चीज़ से आपत्ति होती थी. उसकी ज़िंदगी में हर बात पर टोका-टोकी और रोक-टोक आम बात थी.
उसके अलावा भी उसके कई वीडियो थे, लेकिन धीरे-धीरे सब कुछ बंद होता गया. परिजन अक्सर कहते थे—‘लोग क्या कहेंगे?’ इसी सोच के चलते उस पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गईं. उसका परिवार काफी रूढ़िवादी था, जिसे लगभग हर चीज़ से आपत्ति होती थी. उसकी ज़िंदगी में हर कदम पर टोकाटाकी और रोक-टोक थी.
किसी के पास कोई सबूत हो तो दिखाओ'
हिमांशिका ने बताया कि हम और राधिका 2012-13 में साथ में ट्रैवल भी करते थे. आपस में भी कई सारे मैच खेले हैं. वो किसी से ज्यादा बात नहीं करती थी. वो अपने परिजन के साथ ही रहती थी. लव जिहाद के बारे में बात हो रही है. किसी के पास कोई सबूत हो तो दिखाओ. वो किसी के बात भी नहीं करती थी.
'उसे हर एक सवाल का जवाब देना पड़ता था'
राधिका की बेस्ट फ्रेंड हिमांशिका सिंह ने वीडियो में कहा कि उसके घर में बहुत ज्यादा पाबंदियां थीं. उसे काफी समय से अपने घर में घुटन महसूस होती थी. उसे हर एक सवाल का जवाब देना पड़ता था. वीडियो कॉल्स पर भी दिखाना पड़ता था कि किससे बात कर रहे हो. वो कहती थी कि हिमांशिका से बात कर रही हूं. मैं उसके घर भी जाती थी.
वीडियो में हिमांशिका ने बताया कि उसके घर से एकेडमी की दूरी 50 मीटर थी. फिर उसको घर आने का एक टाइम था. उस टाइम से लेट नहीं होती थी. उसके घर से एकेडमी दिखती है. कोच के रूप में वो बहुत अच्छी थी. बच्चे भी उसे काफी पसंद करते थे.
वीडियो में हिमांशिका ने बताया कि उसके घर से एकेडमी की दूरी 50 मीटर थी. फिर उसको घर आने का एक टाइम था. उस टाइम से लेट नहीं होती थी. उसके घर से एकेडमी दिखती है. कोच के रूप में वो बहुत अच्छी थी. बच्चे भी उसे काफी पसंद करते थे.
क्या है पूरा मामला?
राज्य स्तरीय महिला टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गुरुवार सुबह उनके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी. उसे पीठ में चार गोलियां मारी गईं थीं. राधिका के चाचा कुलदीप यादव ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ घर पर मौजूद थे. इसी दौरान गोली चलने की आवाज सुनाई दी, तो वे तुरंत ऊपर पहली मंजिल पर पहुंचे. वहां देखा कि राधिका रसोई में खून से लथपथ पड़ी थी, जबकि रिवॉल्वर ड्राइंग रूम में फर्श पर पड़ी हुई थी. वह अपने बेटे के साथ मिलकर राधिका को निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए, जहां पर राधिका को मृत घोषित कर दिया गया. इस दौरान राधिका की मां भी घर में ही मौजूद थीं. रिमांड पूरा होने के बाद शनिवार को आरोपी पिता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
राधिका के चरित्र पर उठते थे सवाल
रिमांड के दौरान पूछताछ में खुलासा हुआ कि दीपक यादव को गांव के कुछ लोग उसकी बेटी द्वारा टेनिस अकादमी चलाने को लेकर टोका करते थे. वे राधिका के चरित्र पर भी सवाल उठाते थे. इसी वजह से दीपक ने राधिका से अकादमी बंद करने को कहा था, लेकिन वह नहीं मानी और खिलाड़ियों को टेनिस कोर्ट में प्रशिक्षण देना जारी रखा.
पुलिस का बयान
मामले पर गुरुग्राम सहायक पुलिस आयुक्त सदर ने कहा कि विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उनको जांच में शामिल करके पूछताछ की जा रही है. अभी ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता. जांच पूरी होने पर जो तथ्य सामने आएंगे, उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी.