Advertisement

क्या है 'ऑपरेशन पिंपल'? जिसके जरिए चुन -चुनकर जहन्नुम भेजे जा रहे 'आतंकी', जानिए भारतीय सेना का खतरनाक प्लान

इस कार्रवाई को लेकर सेना ने X पर लिखा कि 'सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर आतंकियों को रुकने को कहा, लेकिन उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया.'

शनिवार को भारतीय सेना के चिनार कोर ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 2 आतंकवादियों को मार गिराया है. भारतीय सेना ने इस अभियान को 'ऑपरेशन पिंपल' नाम दिया है. बता दें कि इस ऑपरेशन के जरिए क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने के निरंतर प्रयासों में अहम उपलब्धि दर्ज की गई. जम्मू-कश्मीर के कई क्षेत्रों में सेना द्वारा लगातार कार्रवाई चल रही है. वहीं हालिया कार्रवाई को लेकर चिनार कोर ने बताया कि कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में घुसपैठ के प्रयास के बारे में एजेंसियों से इनपुट मिला था. 

चिनार कोर ने X पर दी जानकारी

इस कार्रवाई को लेकर सेना ने X पर लिखा कि 'सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर आतंकियों को रुकने को कहा, लेकिन उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया.'

क्या है 'ऑपरेशन पिंपल'?

बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में एक सुरक्षा अभियान चलाया गया है. इसका नाम 'ऑपरेशन पिंपल' दिया गया है. यह संयुक्त अभियान 7 नवंबर को इलाके में संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद शुरू किया गया. 

इलाके की तलाशी के दौरान 2 आतंकवादी मारे गए

जब सैनिकों ने इलाके की तलाशी के दौरान आतंकवादियों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू की, तो जवाबी कार्रवाई में हुई मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकवादी मारे गए. फिलहाल इलाके की तलाशी अभी भी जारी है. यह अभियान 'चिनार कोर' की ओर से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है।

किश्तवाड़ में भी आतंकियों से मुठभेड़

इससे पहले जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के वन क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. दहशतगर्दों को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया. 

अभियान में ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही

एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि 'आतंकवादियों की तलाश में अभियान जारी है. हालांकि, दोबारा गोलीबारी नहीं हुई है. अभियान में ड्रोन और खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है. घेराबंदी को और मजबूत करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →