Advertisement

मोबाइल नेटवर्क खराब हो तो Wi-Fi कॉलिंग करें इस्तेमाल, समस्या होगी दूर

अगर आप Airtel, Jio या Vi के यूजर हैं और नेटवर्क की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो Wi-Fi कॉलिंग को तुरंत इनेबल करें. इससे आपको बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलेगा और आप आसानी से संपर्क में रह पाएंगे.

19 Aug, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
03:11 PM )
मोबाइल नेटवर्क खराब हो तो Wi-Fi कॉलिंग करें इस्तेमाल, समस्या होगी दूर
Image Credit: WiFi Calling

WiFi Calling: देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों Airtel, Jio और Vi के कई यूजर्स इन दिनों नेटवर्क आउटेज की समस्या से जूझ रहे हैं. मोबाइल नेटवर्क या डेटा सर्विस में दिक्कत आने की वजह से कॉल करना या इंटरनेट चलाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में अगर आपको भी नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ रहा है और आप कॉल करने में परेशानी महसूस कर रहे हैं, तो आपके लिए Wi-Fi कॉलिंग एक बढ़िया विकल्प है. Wi-Fi कॉलिंग की मदद से आप घर या ऑफिस जैसे स्थानों पर जो वाई-फाई नेटवर्क से जुड़े हैं, वहां कॉल कर सकते हैं, भले ही मोबाइल नेटवर्क कमजोर हो. आइए जानते हैं कि अपने फोन में Wi-Fi कॉलिंग को कैसे इनेबल किया जा सकता है.

iPhone में Wi-Fi कॉलिंग इनेबल करने का तरीका

iPhone यूजर्स के लिए Wi-Fi कॉलिंग को ऑन करना बहुत आसान है.इसके लिए सबसे पहले अपने फोन के Settings मेन्यू में जाएं। इसके बाद Cellular या Mobile Data ऑप्शन को खोलें. यहां आपको Wi-Fi Calling का विकल्प मिलेगा. इस विकल्प को ऑन करने के लिए टॉगल बटन को एक्टिवेट करें। एक बार Wi-Fi कॉलिंग ऑन हो जाए, तो जब भी आप वाई-फाई नेटवर्क से कॉल करेंगे, आपके फोन की टॉप बार में Airtel Wi-Fi, Jio Wi-Fi या Vi Wi-Fi लिखा हुआ दिखेगा। इससे आपको पता चल जाएगा कि आपकी कॉल वाई-फाई के जरिए हो रही है और आप बिना किसी रुकावट के बात कर पाएंगे.


Android फोन में Wi-Fi कॉलिंग कैसे चालू करें?

एंड्रॉयड फोन में Wi-Fi कॉलिंग इनेबल करना थोड़ा अलग हो सकता है क्योंकि फोन के ब्रांड और मॉडल के अनुसार सेटिंग्स में बदलाव हो सकता ह सबसे पहले अपने फोन के Settings मेन्यू में जाएं. इसके बाद Network & Internet या Connections नाम का ऑप्शन सिलेक्ट करें. अब Mobile Network या SIM & Network ऑप्शन खोलें. यहां आपको Wi-Fi Calling का विकल्प मिलेगा, जिसे आप ऑन कर दें. ध्यान रखें कि कुछ एंड्रॉयड फोन में यह विकल्प सीधे Calls सेक्शन के अंदर भी मिल सकता है. अगर आपको सेटिंग्स में Wi-Fi Calling का विकल्प नहीं मिल रहा है, तो आप सेटिंग्स में सर्च बार में Wi-Fi Calling टाइप करके भी इसे खोज सकते हैं. Wi-Fi कॉलिंग चालू हो जाने पर, जब आपका फोन वाई-फाई से जुड़ा होगा, तब कॉल स्वचालित रूप से वाई-फाई नेटवर्क के जरिए की जाएगी.

Wi-Fi कॉलिंग के फायदे और उपयोग

Wi-Fi कॉलिंग के जरिए आप कमजोर नेटवर्क कनेक्शन की परेशानी से बच सकते हैं. यह सुविधा उन जगहों पर बेहद काम आती है जहां मोबाइल सिग्नल कमजोर हो लेकिन वाई-फाई कनेक्शन मजबूत हो। इससे न केवल कॉलिंग की क्वालिटी बेहतर होती है, बल्कि आप बिना नेटवर्क के बीच में कटने की चिंता के भी कॉल कर सकते हैं. खासतौर पर ऑफिस, घर या भीड़-भाड़ वाले इलाकों में यह सुविधा आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकती है

अगर आप Airtel, Jio या Vi के यूजर हैं और नेटवर्क की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो Wi-Fi कॉलिंग को तुरंत इनेबल करें. इससे आपको बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलेगा और आप आसानी से संपर्क में रह पाएंगे. साथ ही, Wi-Fi कॉलिंग ऑन करते समय यह सुनिश्चित कर लें कि आपका मोबाइल फोन और सिम इस सुविधा को सपोर्ट करता हो. अधिक जानकारी के लिए अपने सेवा प्रदाता से भी संपर्क किया जा सकता है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें