हजारों फ्लाइट हुईं रद्द तो DGCA ने लिया यू-टर्न, पायलटों के रोस्टर से जुड़ा फैसला लिया वापस, खत्म होगा IndiGo संकट!
Indigo Flights Crisis: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी IndiGo बड़े संकट से गुजर रही है. लगातार फ्लाइट रद्द होने के बाद DGCA ने अपना फैसला वापस ले लिया है.
Follow Us:
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो में चल रहा संकट अब थम सकता है क्योंकि सरकार ने ड्यूटी चार्ट के नियमों में कंपनी को राहत दे दी है. DGCA ने रोस्टर से जुड़ा अपना आदेश वापस ले लिया है. DGCA की ओर से यह ऐलान ऐसे समय पर किया गया है, जब देश में बड़े स्तर पर इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द हो रही हैं. इसके बाद एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी की स्थिति देखी गई.
DGCA ने हालात बेकाबू होते देख अब अपने ताजा नोटिफिकेशन में उस नियम में छूट देने की घोषणा की है, जिसमें विमानों के पायलट के साप्ताहिक आराम के साथ छुट्टी को जोड़ने से रोक दिया गया था. DGCA ने एक नवंबर से पायलटों और अन्य क्रू मेंबर्स के काम से जुड़े नियमों में बदलाव किए हैं.
संसद में उठा इंडिगो संकट का मुद्दा
DGCA ने आदेश वापस लेते हुए कहा, एयरलाइंस को पायलट के साप्ताहिक आराम के साथ छुट्टी को जोड़ने से रोकने के आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है. इंडिगो की करीब 500 फ्लाइट्स रद्द होने के बाद यात्रियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. इसके बाद ये मामला संसद में भी गूंजा. जिसमें विपक्षी सांसदों ने एयरलाइन पर ‘मोनोपॉलिस्टिक प्रैक्टिस’ और सरकार पर रेगुलेटरी लापरवाही का आरोप लगाया.
#WATCH | IndiGo flight disruption | Jammu, J&K | A passenger says, "They have been cancelling my flight for three days. My flight was scheduled for yesterday at 4:15 pm, then it was rescheduled to 10:30 am today. It has again been cancelled. Now they are saying they will refund… pic.twitter.com/B1P50RZ3Dw
— ANI (@ANI) December 5, 2025
इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि एयरपोर्ट से इंडिगो की सभी घरेलू उड़ानें आज मध्यरात्रि तक रद्द हैं. स्टाफ की कमी के कारण इंडिगो की अकेले नवंबर में 1,232 उड़ानें रद्द हुई थी. एयरपोर्ट पर यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए इंडिगो ने भी यात्रियों को घर से निकलने से पहले फ्लाइट का स्टेटस देखने की सलाह दी है. वहीं, सरकार का कहना है कि वह इंडिगो की ऑपरेशनल रिकवरी और यात्री सपोर्ट कदमों को मॉनिटर कर रही है, जब तक स्थिरता वापस नहीं आ जाती.
DGCA ने अपना कौनसा फैसला वापस लिया?
DGCA ने निर्देश दिया था कि साप्ताहिक आराम के बदले कोई छुट्टी नहीं मिलेगी. यह आदेश सक्षम प्राधिकारी (Competent Authority) की मंजूरी से जारी किया गया था. जिसे तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया. वहीं, नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने एयरलाइन को निर्देश दिया कि फ्लाइट ऑपरेशन जल्द से जल्द सामान्य किए जाएं. इसके साथ ही हवाई किराए को न बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं.
एयरलाइन ने अपने A320 बेड़े के विमानों के लिए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) के कुछ प्रावधानों में अस्थायी छूट मांगी है और कहा कि संचालन सामान्य करने में तीन महीने लग सकते हैं.
FDTL के नए नियम क्या थे?
वीकली रेस्ट पहले 36 घंटे था नए नियमों के तहत सात दिन के सर्कल में अनिवार्य रूप से 48 घंटे दिया गया
पहले नाइट लैंडिंग 6 थी जो नए नियम के तहत दो कर दी गई
पहले हर दिन ड्यूटी 10 से 12 घंटे थी अब अधिकतम 10 घंटे है
पहले 14 दिनों की ड्यूटी 100 घंटे थी अब 95 घंटे
पहले नाइट ड्यूटी के बाद रेस्ट कम से कम 10 घंटे का था 12 घंटे
हालांकि इन नियमों को अब वापस ले लिया गया है.
एयरपोर्ट पर यात्रियों और स्टाफ के झगड़े के मामले
एयरलाइन कंपनी IndiGo पायलट और क्रू की कमी से जूझ रही है. ये ही वजह है कि कंपनी की फ्लाइट लगातार रद्द हो रही हैं. पिछले चार दिनों में 1200 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हुईं. एयरपोर्ट पर यात्री फ्लाइट का इंतजार करते रहे. उन्हें न तो फ्लाइट रद्द होने की जानकारी दी गई न ही एयरपोर्ट पर कोई सुविधा मिली.
#WATCH | Jodhpur, Rajasthan | A large number of passengers are inconvenienced across the country, as IndiGo flights are facing delays and cancellations.
Visuals from Jodhpur Airport pic.twitter.com/ZwtGGwrKzR— ANI (@ANI) December 5, 2025यह भी पढ़ें
एयरपोर्ट पर हालात बिगड़ने लगे तो यात्रियों का पारा हाई हो गया. इस दौरान स्टाफ के साथ झगड़ा और मारपीट के भी हालात बन गए. तो कुछ यात्री एयरपोर्ट पर ही तकिया चद्दर बिछाकर सोते देखे गए.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें