हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, महिलाओं के हाथ में अब आएगी हर तीन महीने 6300 रुपये की मदद
Haryana CM: पहले यह राशि छह महीने के अंतराल पर देने का प्रस्ताव था, लेकिन सरकार ने तय किया कि इतना लंबा इंतजार महिलाओं के लिए ठीक नहीं है. इसलिए अब उन्हें हर तीन महीने में 6300 रुपये एकमुश्त मिलेंगे, जिससे महिलाएं अपनी जरूरतों और छोटे स्वरोजगार में भी इस पैसे का उपयोग कर सकेंगी.
Follow Us:
Lado Laxmi Yojana: हरियाणा सरकार ने पंडित दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना में बड़ा सुधार किया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस योजना की दूसरी किस्त जारी करते हुए घोषणा की कि अब महिलाओं को पैसे हर तीन महीने में एक साथ दिया जाएगा. दूसरी किस्त के रूप में 7,01,965 महिलाओं के खातों में 148 करोड़ रुपये भेजे गए हैं. पहले यह राशि छह महीने के अंतराल पर देने का प्रस्ताव था, लेकिन सरकार ने तय किया कि इतना लंबा इंतजार महिलाओं के लिए ठीक नहीं है. इसलिए अब उन्हें हर तीन महीने में 6300 रुपये एकमुश्त मिलेंगे, जिससे महिलाएं अपनी जरूरतों और छोटे स्वरोजगार में भी इस पैसे का उपयोग कर सकेंगी.
किसे मिलता है लाभ - कौन है पात्र?
सरकार ने यह योजना 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर शुरू की थी. इसके तहत एक लाख रुपये तक वार्षिक आय वाले घरों की 23 से 60 वर्ष की महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने दिए जाते हैं. हरियाणा दिवस (1 नवंबर) को करीब 5.5 लाख महिलाओं को पहली किस्त दी गई थी और अब दूसरी किस्त भी उनके खाते में पहुंच चुकी है. पूरे राज्य में इस आय वर्ग की लगभग 20 लाख महिलाएं पात्र हैं. अभी तक 9 लाख महिलाओं ने आवेदन किया है, जिनमें से 7 लाख महिलाओं के दस्तावेज सही पाए गए हैं.
बिहार चुनाव के प्रभाव के बाद आया बदलाव
योजना की किस्तें पहले छह महीने में देने का विचार था, लेकिन बिहार चुनाव में एनडीए की जीत के बाद सरकार ने तय किया कि महिलाओं को जल्दी-जल्दी आर्थिक मदद दी जाए. एकमुश्त पैसा मिलने से महिलाएं अपने खर्चों की बेहतर योजना बना सकेंगी और चाहे तो छोटे बिज़नेस या घरेलू कामों में भी इसका उपयोग कर सकेंगी.
हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब गंभीर बीमारी वाले लोग भी पेंशन के हकदार, 3,000 रुपये मासिक
आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन -मोबाइल पर ही हो जाता है सब काम
योजना के लिए आवेदन ‘लाडो लक्ष्मी मोबाइल एप’ पर होता है. मुख्यमंत्री ने बताया कि 30 नवंबर तक 9,00,592 महिलाएं आवेदन कर चुकी हैं. इनमें से 7,01,965 महिलाएं पात्र पाई गईं 5,58,346 महिलाओं ने आधार KYC पूरा कर लिया है 1,43,619 महिलाओं का वेरिफिकेशन अभी बाकी है मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन महिलाओं की KYC अधूरी है, वे जल्द से जल्द इसे पूरा कर लें, ताकि उन्हें भी हर महीने का लाभ तुरंत मिल सके.
कैसे मिलता है पैसा? सिर्फ 24 - 48 घंटे में पूरा वेरिफिकेशन
महिलाओं का आवेदन पूरा होते ही 24 से 48 घंटे में वेरिफिकेशन हो जाता है. पात्र महिलाओं को SMS के जरिए सूचना दी जाती है. इसमें उनसे कहा जाता है कि वे ऐप खोलकर लाइव फोटो अपलोड करें, ताकि पहचान की पुष्टि हो सके. जैसे ही Aadhaar e-KYC पूरा होता है, सेवा विभाग तुरंत योजना की ID जारी कर देता है और लाभ मिलना शुरू हो जाता है. सरकार के मुताबिक हर दिन 3 से 4 हजार महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन कर रही हैं.
योजना का उद्देश्य - महिलाओं की आर्थिक और सामाजिक ताकत बढ़ाना
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना सिर्फ पैसा देने की योजना नहीं, बल्कि महिलाओं के आर्थिक आत्मनिर्भरता और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम है. यह योजना सरकार के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” वाली सोच को और मजबूत करती है.
सरकार की अन्य महत्वपूर्ण पहलें भी जारी
मुख्यमंत्री ने अन्य योजनाओं का भी जिक्र किया-
यह भी पढ़ें
हर घर–हर गृहिणी योजना: लगभग 15 लाख महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिल रहा है.
किडनी रोगियों को मुफ्त डायलिसिस की सुविधा दी जा रही है.
हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां किसानों की फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदी जा रही हैं.
इन सब योजनाओं का मिलकर उद्देश्य हैलोगों को आर्थिक सुरक्षा देना और जीवन को आसान बनाना.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें