अचानक गोद में आकर बैठ गया बंदर तो Shashi Tharoor ने क्या कहा ?
कांग्रेस सांसद शशि थरूर बगीचे में पढ़ रहे थे अखबार तभी अचानक कूदते हुए आया बंदर और गोद में बैठ गया फिर देखिये क्या हुआ ?
Follow Us:
सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते हुए इस अजनबी बंदर के प्यार और व्यवहार पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने लिखा:
आज एक असाधारण अनुभव हुआ, जब मैं बगीचे में बैठा हुआ सुबह का समाचार पत्र पढ़ रहा था तभी एक बंदर आया और सीधे मेरी ओर बढ़ा और मेरी गोद में बैठ गया। उसने भूख से हमारे द्वारा दिए गए कुछ केले खाए, मुझे गले लगाया और अपना सिर मेरी छाती पर टिकाकर सो गया। मैं धीरे से उठने लगा और वह उछलकर भाग गया।
अजनबी बंदर के प्यार पर शशि थरूर ने एक और पोस्ट में लिखा:
जैसे ही बंदर गोद में आकर बैठा, शशि थरूर को थोड़ा डर जरूर लगा क्योंकि बंदर के काटने पर उन्हें रेबीज इंजेक्शन लगवाना पड़ता, लेकिन इसके बावजूद शशि थरूर ने बंदर को भगाया नहीं, बल्कि उसके साथ ही बैठे रहे, और बंदर भी शांति के साथ उनके गोद में बैठा रहा, केले खाता रहा, और कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। उसके इस शांत व्यवहार ने शशि थरूर का दिल जीत लिया।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement