Video: चेहरे पर कड़क मुस्कान... गले लगाकर जोरदार स्वागत... पीएम मोदी और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की मुलाकात, जानें क्या बातचीत हुई?
प्रधानमंत्री मोदी और भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के बीच मुलाकात हुई है. पीएम मोदी ने इस मुलाकात की फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल X से शेयर की है. इस दौरान शुभांशु शुक्ला ने ब्लू कलर की अंतरिक्ष यात्री वाली जैकेट पहन रखी है. दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर जोरदार स्वागत किया.
Follow Us:
पीएम मोदी ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से दिल्ली के 7 कल्याण मार्ग पर मुलाकात की है. इस मुलाकात की वीडियो और फोटोज सामने आई है. बता दें कि शुभांशु शुक्ला हाल ही में भारत लौटे हैं. प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद वह अपने घर लखनऊ के लिए रवाना होंगे. शुभांशु शुक्ला ने Nasa की ओर से Axiom-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा की है. शुभांशु अंतरिक्ष में जाने वाले भारत के दूसरे यात्री हैं. इससे पूर्व राकेश शर्मा अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय थे. उन्होंने साल 1984 में यह यात्रा की थी.
पीएम मोदी ने की अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी और भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के बीच मुलाकात हुई है. पीएम मोदी ने इस मुलाकात की फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल X से शेयर की है. इस दौरान शुभांशु शुक्ला ने ब्लू कलर की अंतरिक्ष यात्री वाली जैकेट पहन रखी थी और उन्होंने पीएम मोदी को गले लगाकर स्वागत किया. शुभांशु ने पीएम मोदी को Axiom-4 मिशन का मिशन पैच दिया. इसके अलावा ISS ली गई कुछ तस्वीरें भी साझा की है. दोनों ने मुलाकात के दौरान अंतरिक्ष से जुड़ी कई चीजों पर बातचीत की.
Had a great interaction with Shubhanshu Shukla. We discussed a wide range of subjects including his experiences in space, progress in science & technology as well as India's ambitious Gaganyaan mission. India is proud of his feat.@gagan_shux pic.twitter.com/RO4pZmZkNJ
— Narendra Modi (@narendramodi) August 18, 2025
भारत लौटने पर हुआ था जोरदार स्वागत
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की भारत वापसी पर दिल्ली एयरपोर्ट पर जबरदस्त स्वागत हुआ था. उनके स्वागत के दौरान केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए हज़ारों की भीड़ ने जोरदार स्वागत किया था. सभी लोगों को शुभांशु शुक्ला पर गर्व था और उनकी आंखों में भारत के इस लाल को देखकर खुशी साफ जाहिर हो रही थी. पीएम मोदी ने 15 अगस्त को भी लाल किले से अपने संबोधन में शुभांशु शुक्ला की तारीफ की थी.
कौन हैं शुभांशु शुक्ला?
यूपी की राजधानी लखनऊ के रहने वाले शुभांशु शुक्ला भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री हैं. वह अंतरिक्ष में जाने वाले भारत के दूसरे यात्री हैं. इससे पहले साल 1984 में विंग कमांडर राकेश शर्मा अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले भारतीय बने थे. शुभांशु ने Nasa के Axiom-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा कर भारत के लिए इतिहास रचा है. उनका यह मिशन 25 जून को फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी सेंटर से लॉन्च हुआ था. इस यात्रा के दौरान शुभांशु ने अंतरिक्ष में कई चीजों पर वैज्ञानिक प्रयोग किए थे.
Watch : Prime Minister Narendra Modi ji with Shubhanshu Shukla ji✨ 🔥
— Hinduism_and_Science (@Hinduism_sci) August 18, 2025
A heartwarming moment to cherish ❤️ pic.twitter.com/RJHSWo9suj
शुभांशु शुक्ला का जन्म और पढ़ाई-लिखाई
भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का जन्म 10 अक्टूबर 1985 को यूपी के लखनऊ में हुआ था. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से की. फिर NDA से अपना सैन्य प्रशिक्षण हासिल किया. उसके बाद भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में M.Tech की डिग्री प्राप्त की.
साल 2006 में वायुसेना में शामिल हुए
यह भी पढ़ें
शुभांशु शुक्ला साल 2006 में भारतीय वायुसेना में बतौर फाइटर पायलट के रूप में शामिल हुए. उनके पास Su-30 MKI, MiG-21, MiG-29, जैगुआर, हॉक, और डोर्नियर जैसे विमानों को उड़ाने का कुल 2,000 से अधिक घंटे का अनुभव है. वह सेना के एक कुशल टेस्ट पायलट हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें