Advertisement

राजा भैया-भानवी सिंह की लड़ाई में बेटों की एंट्री, किया सनसनीखेज दावा, बताया अगला ‘टारगेट’ कौन?

राजा भैया और भानवी सिंह के बीच अदावत चरम पर पहुंच गई है. दोनों की लड़ाई में बेटे शिवराज प्रताप सिंह और ब्रिजराज प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर सनसनीखेज दावा किया है.

UP के कुंडा से विधायक राजा भैया और उनकी पत्नी भावनी सिंह के बीच अदावत और तेज हो गई है. दोनों की लड़ाई में अब उनके बच्चों की भी एंट्री हो गई है. राजा भैया के दोनों बेटे शिवराज प्रताप सिंह और ब्रिजराज प्रताप सिंह ने अपनी मां के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया. 

राजा भैया के दोनों बेटों ने मां भानवी सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए पिता का साथ दिया है. उन्होंने भावनी सिंह पर पिता को बदनाम करने के लिए राजनीतिक साजिश का आरोप लगाया है. राजा भैया के बड़े बेटे शिवराज प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मां भानवी सिंह पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए. 

मां भानवी सिंह पर बेटे ने क्या आरोप लगाए? 

शिवराज प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर मां के खिलाफ लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा. जिसमें उन्होंने मां भानवी पर पिता से 100 करोड़ रुपए मांगने के आरोप लगाए. शिवराज ने लिखा, कोर्ट में उन्होंने (भानवी सिंह) कहीं 50 करोड़ रुपये तो कहीं उसके ऊपर से 100 करोड़ रुपये एक मुश्त मांगे हैं साथ ही 25 लाख रूपसे प्रति महीने अलग से मांगे हैं. 

भानवी सिंह पर महिला कार्ड खेलने का आरोप 

शिवराज प्रताप सिंह ने लिखा कि, भानवी सिंह के स्वभाव के चलते उनकी किसी से नहीं बनी. ये ही वजह है कि पूरा परिवार उनसे बात नहीं करता. लेकिन वह ‘महिला कार्ड’ और ‘विक्टिम कार्ड’ के ज़रिए लोगों को सोशल मीडिया पर भड़का रही हैं. भानवी सिंह के बेटे ने उन पर नौकरों को पीटने के आरोप भी लगाए. 

भानवी-राजा छोटे बेटे ने मां पर क्या कहा? 

राजा भैया और भानवी सिंह के बड़े बेटे के साथ-साथ छोटे बेटे ब्रिजराज ने भी मां को गलत ठहराया. ब्रिजराज ने सोशल मीडिया पर लिखा, जब उनकी दादी अस्पताल में भर्ती थीं और हार्ट अटैक के बाद उनकी सर्जरी हुई थी, तब मां परिवार की इज्जत को सड़क पर उछाल रही थीं. ब्रिजराज ने तो ये तक दावा कर दिया कि, पिता के बाद मां भानवी का अगला टारगेट दोनों बेटे हो सकते हैं. 

हथियार रखने के आरोपों पर बेटे ने क्या कहा? 

राजा भैया पर भानवी सिंह के हथियार वाले आरोपों का भी बेटे ब्रिजराज ने खंडन किया. ब्रिजराज सिंह ने कहा, क्या घर में कोई न्यूक्लियर रिएक्टर लगा है जो WMD (वीपन्स ऑफ मास डिस्ट्रक्शन) रखे हों.

क्या हैं राजा भैया पर भानवी सिंह के नए आरोप? 

हाल ही में भानवी सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर सनसनी फैला दी. उन्होंने राजा भैया पर घर में हथियारों का जखीरा रखने के गंभीर आरोप भी लगाए. भानवी ने हथियारों की फोटो भी पोस्ट की. उन्होंने PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ CM योगी से मामले में जांच की मांग की. इसके साथ ही भानवी सिेंह ने अवैध संबंधों के आरोप भी लगाए. 

भानवी के आरोपों पर राजा भैया के भाई ने दिया जवाब

भानवी सिंह के आरोपों पर राजा भैया के भाई और MLC अक्षय प्रताप सिंह ने जवाब दिया. उन्होंने हथियार की तस्वीरों को एडिटेड बताया. अक्षय प्रताप सिंह ने कहा, भानवी सिंह पिछले 10 साल से अलग रह रही हैं. फिर इनके पास हथियारों की तस्वीरें कहां से आईं. 

बेटी दे चुकी है मां भानवी का साथ 

ये पहली बार नहीं है जब मां-पिता की लड़ाई में राजा भैया के बच्चों की एंट्री हुई है. हालांकि बेटों ने पहली बार इस विवाद पर खुलकर कुछ कहा है. इससे पहले भानवी और राजा भैया की बेटी राघवी सिंह ने पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राघवी ने मां का साथ देते हुए कहा था, मेरी मां ने 30 साल तक सब कुछ सहन किया, घरेलू हिंसा, अपमान, धोखा, विश्वासघात, यहां तक कि स्वास्थ्य पर हुए स्थायी नुकसान, लेकिन उन्होंने कभी इसे सार्वजनिक नहीं किया. 

राजा भैया ने दी थी तलाक की अर्जी 

राजा भैया ने साल 2022 में फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी. उन्होंने भानवी सिंह के खिलाफ मानसिक क्रूरता का आरोप लगाया था. जबकि भानवी सिंह ने राजा भैया के ख़िलाफ़ घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. हालांकि एक इंटरव्यू में भानवी सिंह ने कहा था कि वह राजा भैया को तलाक नहीं देंगी. इसके बाद मामला कोर्ट में ही चल रहा है. दोनों कई सालों से अलग रह रहे हैं. आपको बता दें कि भानवी सिंह औऱ राजा भैया की शादी 1995 में हुई थी. दोनों के चार बच्चे भी हैं. भानवी सिंह बस्ती राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. राजनीतिक लड़ाई में अनबीटेबल रहने वाले UP के कुंडा से बाहुबली विधायक राजा भैया की घरेलू कलह थमने का नाम नहीं ले रही. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →