जंजीरों में बांधा, कलमा पढ़वाया और गौमांस खाने पर किया मजबूर, झकझोर कर रख देगा 'लव जिहाद' का ये मामला
मध्य प्रदेश के महू से लव जिहाद का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपकी रूह कांप उठेगी. पीड़िता ने बताया कि किस तरह से उसे ज़ंजीरों में बांध कर रखा गया, मारपीट की गई और गोमांस जबरन खिलाया गया. पुलिस ने मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
Follow Us:
मध्य प्रदेश के महू से लव जिहाद का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपकी रूह कांप उठेगी. पीड़ित महिला ने अपने साथ हुए कई सालों तक ज़ुल्म की दास्तां बयां की तो सभी के होश फाख्ता हो गए. क्योंकि उस महिला ने अपनी चुप्पी तोड़ने के बाद जो सच्चाई उजागर की वो झकझोर देने वाली है. उसने बताया कि किस तरह से उसे ज़ंजीरों में बांध कर रखा गया, मारपीट की गई और जबरन गोमांस खिलाया गया. पुलिस ने मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
महिला ने सुनाई आपबीती
28 साल की पीड़िता ने बताया कि संजय खान पहले उससे मिला और फिर उसे ‘बहन’ कहकर उससे दोस्ती आगे बढ़ाई. धीरे-धीरे उसे अपने जाल में फंसाया फिर धोखे से रेप किया. इसके बाद उसने उससे शादी की, धर्म परिवर्तन कराकर निकाह किया. इसके बाद शुरू हुआ उससे दुर्व्यवहार का मंजर. उसने कहा कि 'हमारे बीच दोस्ती होने के बाद हम बात करने लगे. वह मुझे बहन कहकर पुकारता था. एक दिन मेरी तबियत खराब हो गई थी, वह मुझसे मिलने मेरे रूम पर आया और नाश्ता कराने के बहाने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. मैं बेसुध हो गई जिसके बाद उसने दुष्कर्म किया. जब मुझे होश आया और रेप का विरोध किया तो धमकी देते हुए कहा कि तेरी वीडियो और फोटो बना ली हैं. बदनामी के डर से मैंने किसी को घटना की जानकारी नहीं दी. इसके बाद वह शादी के लिए खजराना मंदिर ले गया. वहां मांग में सिंदूर भरा और माला पहना दी. इसके बाद में उसने मुझे मंदसौर, कोटा और भवानी मंडी जैसे अलग-अलग स्थानों पर रखा. कोटा में एक मौलाना की मौजूदगी में निकाह पढ़वाया गया. यहां विरोध करने पर बेरहमी से पीटा गया. उस समय मैं गर्भवती भी थी.'
ज़ंजीरों से बांधकर रखा, कलमा भी पढ़वाया
पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि शादी के बाद उसे रोजाना कलमा पढ़वाया जाता था. इतना ही नहीं उसे जबरन गोमांस खिलाया जाता था. कई बार तो जंजीरों से बांधकर कमरे में बंद रखा गया. एक बार भागने की कोशिश की पर पकड़ी गई. और इतना पीटा कि अधमरी हो गई. इसके बाद तीन दिन तक खाना-पानी नहीं दिया. महिला ने ये भी बताया कि यातनाओं के बीच मेरे बेटे का नाम जबरन 'जुनैद' और बेटी का नाम 'जोया' रखवाया गया.
पांच लोगों की गिरफ्तारी
शिकायत के बाद महू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संजय खान, नाहरु खान, शेरो बी, बाबू खान को गिरफ्तार कर ललिया है. चारों निवासी आलोट जिला रतलाम के रहने वाले है. वहीं राज खान जो दावतखेड़ी मंदसौर निवासी है उसके खिलाफ दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन सहित आधा से ज्यादा धाराओं में केस दर्ज किया है. पीड़िता ने शिकायत में बताया कि वह 2013 में राऊ स्थित एक निजी कंपनी में काम करती थी. वहीं पर उसकी मुलाकात संजय से हुई थी. तब उसने अपना पूरा नाम संजय कुमावत बताया था.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement