Advertisement

Uttrakhand के छात्रों के लिए Ticket to UK, सीएम धामी ने कर दिया इंतजार

यूके सरकार ने उत्तराखंड सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत अगले तीन वर्षों के लिए राज्य में पांच पूरी तरह से वित्त पोषित स्कॉलरशिप प्रदान की जाएंगी। इस समझौते के अनुसार, प्रत्येक वर्ष पांच उत्तराखंड के छात्र चिवनिंग स्कॉलरशिप और फेलोशिप कार्यक्रम के तहत यूके में एक वर्षीय मास्टर डिग्री के लिए पूर्ण वित्तीय सहायता प्राप्त करेंगे।

20 Aug, 2024
( Updated: 20 Aug, 2024
10:40 PM )
Uttrakhand के छात्रों के लिए Ticket to UK, सीएम धामी ने कर दिया इंतजार

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर एक कमाल कर दिखाया है। उन्होंने जनता को एक बार फिर बता दिया है कि वो एक कर्मठ राज्य सेवक है। बात चाहे शिव भक्तों और कावड़ियों की सम्मान की हो, बेटियों के अधिकार की हो, गरीबों के उपकार की हो या फिर राज्य के विकास की, सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने कर्मों को करने और राज्यहित के लिए फैसले लेने से कभी पीछे नहीं हटेंगे। लेकिन अब सीएम धामी ने जो किया है वो आश्चर्यचकित है। उन्होंने अपने राज्य के छात्रों के लिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए UK में इंतजाम कर दिया है। ये UK उत्तराखंड नहीं बल्कि United Kingdom है, जी हां सही सुना आपने अब उत्तराखंड के मेधावी छात्रों को ब्रिटेन में पठने और अपना भविष्य खुबसूरत बनाने का मौका मिलेगा। 

दरअसल UK Government ने उत्तराखंड सरकार के साथ एक MOU यानी की समझौता ज्ञापन पर साईन किया है। इस MOU के अनुसार अगले तीन सालों तक राज्य के पांच छात्र चिवनिंग scholarship or flagship programme के तहत UK में 1 year masters degree के लिए सहायता प्राप्त करेंगे। 14 अगस्त को देहरादुन में सीएम धामी और ब्रिटिश उप उच्चायुक्त, चंडीगढ़, कैरोलिन रोवेट की उपस्थिति में चिवनिंग उत्तराखंड उच्च शिक्षा Scholarship केलिए MOU हस्ताक्षरित किया गया।

इस दौरान ब्रिटश उप उच्चायुक्त, चंडीगढ़, कैरोलिन रोवेट ने कहा कि - “यूके Study के लिए एक Excellent Place है, और मुझे खुशी है कि हमारी उत्तराखंड government के साथ साझेदारी और अधिक युवाओं को इसका अनुभव करने का अवसर प्रदान करेगी। प्रत्येक वर्ष, उत्तराखंड के पांच छात्र यूके में मास्टर डिग्री करने का अवसर प्राप्त कर सकेंगे।

उन्होंने आगे कहा “हमारे चिवनिंग पूर्व छात्र भारत में Cyber, Science and Innovation, Policy and Development जैसे क्षेत्रों में सबसे उज्ज्वल हैं। वे वैश्विक चुनौतियों पर यूके और भारत के सहयोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और हमारे देशों के बीच एक अनूठे जीवंत पुल का निर्माण करते हैं।”

चेवनिंग UK Government का एक प्रमुख international scholarship or flagship programme है। जो United Kingdom में Postgraduate studies के लिए पूरी तरह से Fund Provide करता है। भारत में इस कार्यक्रम ने 3,800 से अधिक Scholars और Fellows को सहायता प्रदान की है, जिनमें से एक महत्वपूर्ण हिस्सा non-metro cities और deprived background से आता है। बता दें कि चिवनिंग scholarship 2025-26 के लिए आवेदन 5 Nov, 2024 तक खुला है। योग्य उम्मीदवार official Website www.chevening.org/apply पर जाकर आवेदन भर सकते है। 

सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड आगे बढ़ रहा है और विकास कर रहा है। राज्यवासियों के हक की लड़ाई औऱ उनक अध्कार दिलाने का जज्बा ये साफ बताता है कि सीएम धामी उत्तराखंड के लिए वहीं सेवक है जिसकी जनता ने अपेक्षा की थी। 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement