Advertisement

न्यूयॉर्क में शशि थरूर का हुआ पत्रकार बेटे से सामना, ईशान ने पूछा चुभता हुआ सवाल तो पिता ने दिया मजेदार जवाब

सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल की अगुआई कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने वाशिंगटन पोस्ट में काम करने वाले अपने बेटे ईशान के सवालों का मजेदार जवाब दिया.

06 Jun, 2025
( Updated: 07 Jun, 2025
06:24 AM )
न्यूयॉर्क में शशि थरूर का हुआ पत्रकार बेटे से सामना, ईशान ने पूछा चुभता हुआ सवाल तो पिता ने दिया मजेदार जवाब

कांग्रेस सांसद शशि थरूर अपने बयानों को लेकर मीडिया में छाए हुए हैं. शशि थरूर इन दिनों अमेरिका में हैं और भारत के सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल की अगुआई कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक अभियान के दौरान वॉशिंगटन डीसी में एक अनोखा और भावुक पल देखने को मिला, जब कांग्रेस सांसद डॉ. शशि थरूर से सवाल पूछने खड़े हुए उनके बेटे ईशान थरूर. वैश्विक मामलों के स्तंभकार ईशान थरूर जैसे ही सवाल पूछने खड़े हुए तो थरूर ने हंसते हुए कहा, इसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. यह मेरा बेटा है.

इसके बाद ईशान ने पूछा कि क्या आपसे किसी सरकार ने शुरुआती हमले में पाकिस्तानी हाथ होने का प्रमाण मांगा है, आप पाकिस्तान के इंकार के बारे में क्या कहेंगे. थरूर ने लोगों की हंसी के बीच कहा, इस व्यक्ति ने अपने पिता के साथ यह किया है. इसके बाद उन्होंने कहा, हमसे किसी ने प्रमाण नहीं मांगा, लेकिन मीडिया ने जरूर मांगा है. भारत ऐसा देश नहीं है जो बिना पुख्ता प्रमाण के सैन्य ऑपरेशन को अंजाम दे दे. पाकिस्तान की ओर से भारत पर 37 आतंकी हमले हुए और हर बार उसने संलिप्तता से इंकार किया. उसने लादेन के भी अपने यहां होने से इंकार किया था, लेकिन वह वहां मिला था.

लादेन और 26/11 का दिया उदाहरण
थरूर ने ओसामा बिन लादेन और 26/11 हमलों का उदाहरण देते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को भेजता है और फिर हाथ खड़े कर देता है. इसके साथ ही शशि थरूर ने अमेरिका द्वारा भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की बात को सिरे से खारिज किया और कहा कि मध्यस्थता शब्द ही हमें मंज़ूर नहीं है. इससे एक समानता का संकेत मिलता है, जो हकीकत में नहीं है. उन्होंने दो टूक कहा कि एक तरफ़ पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह देने वाला देश है और दूसरी तरफ़ लोकतांत्रिक भारत. दोनों की कोई तुलना नहीं.

कौन है ईशान थरूर?


ईशान थरूर एक प्रमुख भारतीय-अमेरिकी पत्रकार हैं, जो वर्तमान में The Washington Post में विदेशी मामलों के स्तंभकार और Today WorldView कॉलम के एंकर के रूप में कार्यरत हैं. उनका लेखन वैश्विक राजनीति, बहुसंस्कृतिवाद, और डिजिटल युग में वैश्विक संबंधों पर केंद्रित है. ईशान थरूर का जन्म सिंगापुर में हुआ था. उनका एक जुड़वा भाई भी है, जिनका नाम कनिष्क थरूर है.

ईशान ने 2014 में The Washington Post से जुड़ने से पहले आठ वर्षों तक Time Magazine में वरिष्ठ संपादक और संवाददाता के रूप में कार्य किया. उन्होंने हांगकांग और न्यूयॉर्क में रहते हुए करते हुए नेपाल के माओवादी शिविरों से लेकर फिलीपींस के चुनावी मौसम तक विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर रिपोर्टिंग की. उन्होंने Time के अंतर्राष्ट्रीय संस्करण के लिए ब्लॉगिंग की शुरुआत की और अंततः इसके अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल कवरेज की देखरेख की.

Tags

Advertisement
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement