'फोन कॉल और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद मेरे मित्र ट्रंप...', अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन पर उनके 75वें जन्मदिन की बधाई दी है. पीएम मोदी ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए शेयर की है.
Follow Us:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन पर बातचीत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी है. इस दौरान दोनों ही नेताओं के बीच भारत- अमेरिका ट्रेड डील और यूक्रेन मुद्दे पर भी बातचीत हुई. पीएम मोदी ने इस बातचीत की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए दी है. डोनाल्ड ट्रंप ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ के जरिए पीएम मोदी से बातचीत की जानकारी साझा की है. बता दें कि पिछले एक हफ्ते के अंदर ट्रंप और मोदी की यह दूसरी बातचीत है. इससे पहले पिछले हफ्ते ट्रंप ने भारत के प्रति नरम रुख अपनाते हुए पीएम मोदी से बातचीत की थी. उन्होंने अपने ओवल ऑफिस से भारत को महान देश और पीएम मोदी को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया था.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी
भारत के साथ टैरिफ मामले पर बिगड़े रिश्तों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन पर उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी है. इस दौरान पीएम मोदी ने ट्रंप का आभार व्यक्त किया. पीएम मोदी ने X पर अपनी पोस्ट में लिखा है कि "मेरे मित्र, राष्ट्रपति ट्रंप, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फोन कॉल और हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. आपकी तरह मैं भी भारत- अमेरिका व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं. हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपकी पहल का समर्थन करते हैं."
ट्रंप ने भी किया पोस्ट
ट्रंप ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्रुथ पर लिखा "मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शानदार फोन कॉल हुई. मैंने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. वह अद्भुत काम कर रहे हैं. नरेंद्र रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्त करने के लिए आपका समर्थन के लिए धन्यवाद."
भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत जारी
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को जिस समय शुभकामनाएं दी है. उस दौरान दोनों देशों के बीच ट्रेड डील पर बातचीत फिर से शुरू हुई है. मंगलवार को दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच एक बड़ी बैठक हुई. यह बैठक करीब 7 घंटे तक चली, जिसे दोनों देशों की ओर से सकारात्मक बताया गया. इसको लेकर अमेरिकी दूतावास ने बताया है कि भारत से व्यापार वार्ता को लेकर हुई बैठक सकारात्मक रही. इसके अलावा भारतीय वाणिज्य मंत्रालय की ओर से भी बयान जारी कर बताया गया है कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार की अहमियत को स्वीकारते हुए सकारात्मक और भविष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए चर्चाएं की. इस बैठक में व्यापार समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश को तेज करने का फैसला लिया गया है .
पिछले हफ्ते भी हुई थी ट्रंप और मोदी की बातचीत
पिछले एक हफ्ते के अंदर पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी बार बातचीत हुई है. पीएम मोदी के जन्मदिन से पहले ट्रंप ने कुछ दिन पहले अपने तेवर नरम दिखाते हुए भारत को महान देश बताया था. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि वह उनके दोस्त बने रहेंगे, वहीं ट्रंप ने टैरिफ मसले पर कहा था कि चिंता की कोई बातचीत नहीं है. बस कभी-कभी हमारे बीच कुछ ऐसे पल आते रहते हैं.
अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश में रहेंगे पीएम मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर बुधवार को मध्य प्रदेश में रहेंगे. वह यहां के धार जिले के भैंसोला गांव जाएंगे. वहां पर महिलाओं और परिवारों के लिए स्वास्थ्य और पोषण पर आधारित अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए पीएम MITRA पार्क का भी शिलान्यास करेंगे. जिसका मकसद देश को टेक्सटाइल हब बनाना, निर्यात, रोजगार को बढ़ावा देना है. जानकारी के लिए बता दें कि सरकार देश भर में 7 PM MITRA पार्क बना रही है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement