Advertisement

Samsung Galaxy Z Fold 7 W26 Edition : डिजाइन में बड़ा बदलाव और दमदार कैमरा के साथ होगा लॉन्च

Samsung जल्द ही चीन में अपना नया Galaxy Z Fold 7 Special Edition लॉन्च करने जा रहा है. ये फोन कंपनी के फ्लैगशिप फोल्डेबल Galaxy Z Fold 7 का अपग्रेडेड वर्जन होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका कोडनेम W26 है और इसमें स्लिम डिजाइन बेहतर कैमरा और बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है.

05 Oct, 2025
( Updated: 05 Oct, 2025
09:13 PM )
Samsung Galaxy Z Fold 7 W26 Edition : डिजाइन में बड़ा बदलाव और दमदार कैमरा के साथ होगा लॉन्च

Samsung ने चीन के लिए Galaxy Z Fold 7 का स्पेशल एडिशन तैयार किया है, जो 11 अक्टूबर को लॉन्च होगा. ये फोन कोडनेम W26 के साथ आ रहा है और सिर्फ चीन मार्केट के लिए है. Samsung की चीन वेबसाइट पर टीजर आ गया है, जिसमें लॉन्च 11 अक्टूबर को शाम 4 बजे लोकल टाइम (भारत में दोपहर 1:30 बजे) बताया गया है. ये स्टैंडर्ड Z Fold 7 का अपग्रेडेड वर्जन होगा, जिसमें डिजाइन में कुछ बदलाव हो सकते हैं. जुलाई 2025 में ग्लोबल मार्केट में Z Fold 7 लॉन्च हुआ था, लेकिन ये स्पेशल एडिशन चीन के यूजर्स को टारगेट करेगा. 

स्पेशल एडिशन का डिजाइन :

गोल्ड फ्रेम और ब्लैक बॉडी W26 को स्पेशल एडिशन कहा जा रहा है, जिसमें गोल्ड कलर का फ्रेम और ब्लैक कलर का बॉडी होगा. ये डिजाइन रिफ्रेश होगा, यानी स्टैंडर्ड Z Fold 7 से थोड़ा अलग लुक मिलेगा. Samsung की W सीरीज चीन में पॉपुलर है, भले ही मार्केट शेयर कम हो. ये फोन HUAWEI और Xiaomi जैसे ब्रांड्स से मुकाबला करने के लिए लाया जा रहा है. डिटेल्स अभी सीक्रेट हैं, लेकिन ये बुक-स्टाइल फोल्डेबल होगा. 

स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट की उम्मीद :

लॉन्च से पहले लीक्स बताते हैं कि इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर होगा. स्टैंडर्ड Z Fold 7 में भी यही चिप है, लेकिन स्पेशल एडिशन में कैमरा या डिस्प्ले में छोटे-मोटे अपग्रेड हो सकते हैं. 7.6 इंच का इंटरनल AMOLED डिस्प्ले और 6.3 इंच का कवर डिस्प्ले मिल सकता है. कैमरा सेटअप 200MP मेन सेंसर वाला होगा. बैटरी 4400mAh की हो सकती है, फास्ट चार्जिंग के साथ ये सब कन्फर्म नहीं, लॉन्च में पता चलेगा. 

लॉन्च और प्राइस :

11 अक्टूबर को चीन में इवेंट होगा, जहां फोन की फुल डिटेल्स रिवील होंगी. प्राइस की बात करें तो स्टैंडर्ड Z Fold 7 की तरह 1.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है, लेकिन चीन में लोकल प्राइस अलग होगी. ये फोन ग्लोबल मार्केट में नहीं आएगा, सिर्फ चीन के लिए. Samsung चीन में अपनी पोजिशन मजबूत करने के लिए ये स्टेप ले रहा है. 

स्टैंडर्ड Z Fold 7 से क्या फर्क?

जुलाई 2025 में लॉन्च हुए Z Fold 7 में थिन डिजाइन, बड़ा डिस्प्ले और Galaxy AI फीचर्स हैं. स्पेशल एडिशन में इटरेटिव चेंजेस होंगे, जैसे कलर ऑप्शन या लोकल फीचर्स. Samsung का फोल्डेबल लाइनअप अच्छा बिक रहा है, US में 50% ज्यादा सेल्स हुई. इसी बीच, Samsung का ट्राइ-फोल्ड फोन भी अक्टूबर के आखिर में लॉन्च हो सकता है. 

यूजर्स के लिए सलाह

अगर आप फोल्डेबल फोन लेने की सोच रहे हैं, तो स्टैंडर्ड Z Fold 7 अभी उपलब्ध है. स्पेशल एडिशन चीन तक सीमित रहेगा, लेकिन ग्लोबल यूजर्स को ट्राइ-फोल्ड का वेट करना पड़ेगा. लाइव स्ट्रीमिंग चेक करें और पडेट्स फॉलो करें. Samsung की साइट पर जाकर ज्यादा डिटेल्स देखें. 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
26000 बीमारियों के सिर्फ 2 कारण हैं ? Dr RN Varma | Dr Soni | Health
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें