सेवा नहीं दिखावा! BJP कार्यकर्ता ने मरीज को थमाया 5 रुपए वाला बिस्किट, फोटो खिंचवाकर वापस लिया, देखें Video
राजस्थान के जयपुर में BJP का सेवा पखवाड़ा उस वक्त चर्चा में आ गया. जब महिला कार्यकर्ता ने हॉस्पिटल में मरीज को बिस्किट खाने को दिया और कुछ ही सेकेंड में वापस भी ले लिया. फोटो क्लिक हुई, मुस्कान बिखरी और बिस्किट वापस.
Follow Us:
नेताओं का दिखावा करना कोई नई बात नहीं है. वो नेता ही हैं जिनके दिखावे का आलम ऐसा है कि गर्मियों में कंबल बांट देते हैं, लेकिन इस बार तो हद ही हो गई. यहां एक बीजेपी कार्यकर्ता ने सेवा के नाम पर जो दिखावा किया उससे पार्टी की भारी फजीहत होने लगी.
राजस्थान के जयपुर में BJP का सेवा पखवाड़ा उस वक्त चर्चा में आ गया. जब महिला कार्यकर्ता ने हॉस्पिटल में मरीज को बिस्किट खाने को दिया और कुछ ही सेकेंड में वापस भी ले लिया. महिला कार्यकर्ता ने मरीज को बिस्किट थमाते समय फोटो क्लिक करवाई और जैसे ही फोटो क्लिक हुई बिस्किट वापस ले लिया. अब कार्यकर्ता की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है.
वीडियो राजस्थान के जयपुर का है. जहां सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में BJP कार्यकर्ता मरीजों को फल और बिस्किट बांट रहे थे. इस दौरान एक महिला कार्यकर्ता की हरकत चर्चा में आ गई. महिला ने मरीज को 5 रुपए का बिस्किट थमाते हुए फोटो खिंचवाई और फिर बिस्किट वापस ले लिया. #Jaipur #BJP pic.twitter.com/BfP2nX1siE
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) October 3, 2025
दरअसल, जयपुर (Jaipur) के RUHSCMS हॉस्पिटल में BJP का सेवा पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम चल रहा था. कार्यकर्ता मरीजों को फल और बिस्किट बांट रहे थे. साथ-साथ वीडियो भी सूट हो रहा था. इस दौरान बीजेपी की एक महिला कार्यकर्ता ने कुछ ऐसा कर दिया. जिसके बाद सेवा के मायने ही बदल गए.
वीडियो में देख सकते हैं महिला कार्यकर्ता मरीज को 5 रुपए वाला बिस्किट का पैकेट थमा रही हैं. इस दौरान वह फोटो भी खिंचवा रही हैं. जैसे ही फोटो क्लिक होती है. महिला कार्यकर्ता मरीज से से बिस्किट का पैकेट वापस लेकर उसे झोले में डालकर आगे बढ़ जाती हैं. हालांकि महिला कार्यकर्ता की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
महिला कार्यकर्ता की हरकत के बाद BJP हो गई ट्रोल
महिला कार्यकर्ता की इस दिखावे की सेवा ने BJP की बेइज्जती करवा दी. लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रोल किया. किसी ने लिखा, 10 रुपए का बिस्किट देकर वापस ले लिया, ऐसी समाज सेवा को क्या नाम दिया जाए ?
( सोशल मीडिया पर BJP की ट्रोलिंग)
एक यूजर ने लिखा, असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा देखिए...कैंसर मरीजों को 10 रुपए का बिस्किट दिया जा रहा है फोटो खिंचाया जा रहा है और बिस्किट वापिस ले लिया जा रहा है...किस पार्टी के कार्यकर्ता हो सकते हैं और ये नाटक किस से सीखे होंगे आप खुद समझिए...
क्या है BJP का सेवा पखवाड़ा अभियान?
यह भी पढ़ें
दरअसल, पीएम मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक यानी महात्मा गांधी की जयंती तक BJP ने सेवा पखवाड़ा मनाया था. इसमें केंद्र सरकार, राज्य सरकार, पार्टी कार्यकर्ता और नेता पूरे देश में स्वच्छता, सेवा और जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम चलाए गए थे. इसी कड़ी में जयपुर के हॉस्पिटल में भी सेवा पखवाड़ा के तहत कार्यकर्ता मरीजों को खाने की चीजें बांट रहे थे. यहीं पर महिला कार्यकर्ता ने मरीज के साथ फोटो खिंचवाई और बिस्किट लेकर चलती बनीं. बहरहाल आप इस हरकत को कैसे देखते हैं कमेंट करके हमें जरूर बताएं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें