Advertisement

WhatsApp को पछाड़ने की तैयारी में Elon Musk का X, नए फीचर्स से बना चैटिंग का राजा!

Elon Musk का X ऐप अब सोशल मीडिया से आगे बढ़कर एक पावरफुल चैटिंग ऐप बनता जा रहा है. इसके नए फीचर्स WhatsApp और Instagram जैसी लोकप्रिय चैटिंग ऐप्स से मुकाबला कर रहे हैं. अगर आप भी X यूजर हैं तो इन नए फीचर्स का फायदा उठाकर अपनी चैटिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बना सकते हैं.

31 Jul, 2025
( Updated: 31 Jul, 2025
03:34 PM )
WhatsApp को पछाड़ने की तैयारी में Elon Musk का X, नए फीचर्स से बना चैटिंग का राजा!
Image Credit: WhatsApp

Elon Musk हमेशा नई-नई टेक्नोलॉजी के कारण चर्चा में रहते हैं, और अब उनका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X भी खूब सुर्खियों में है. पहले X को सिर्फ एक सोशल मीडिया साइट माना जाता था, लेकिन अब यह ऐप धीरे-धीरे WhatsApp और Instagram जैसी चैटिंग ऐप बनता जा रहा है. X ने हाल ही में कई नए फीचर्स जोड़े हैं, जो यूजर्स को बेहतर और मजेदार चैटिंग अनुभव दे रहे हैं. चलिए, विस्तार से जानते हैं कि कौन-कौन से नए फीचर्स अब X में उपलब्ध हैं.

टाइपिंग इंडिकेटर से बढ़ी चैटिंग की समझदारी

X पर अब चैट करते समय टाइपिंग इंडिकेटर भी दिखेगा, जो आपको बताएगा कि सामने वाला व्यक्ति अभी टाइप कर रहा है. यह फीचर WhatsApp और Instagram में पहले से है और यूजर्स को बातचीत में और भी जुड़ाव महसूस कराता है. इससे पता चलता है कि जवाब आने वाला है और बातचीत जारी है, जो चैटिंग को और ज्यादा इंटरैक्टिव बनाता है.

इमोजी के जरिए जताएं अपनी भावनाएं

X ने इमोजी फीचर भी जोड़ा है, जिससे अब आप चैट के दौरान अपनी भावनाओं को इमोजी के जरिए आसानी से व्यक्त कर सकते हैं. आप ओके, स्माइल, हार्ट जैसे अलग-अलग इमोजी भेज सकते हैं. यह फीचर WhatsApp की तरह ही है, जिससे बातचीत और भी दिलचस्प और ज़्यादा एक्सप्रेसिव बनती है.

मेंशन फीचर से सीधे किसी को टैग करें

पहले X पर मेंशन (टैग) करने का ऑप्शन नहीं था, लेकिन अब इस अपडेट के साथ आप ग्रुप चैट में किसी भी व्यक्ति को सीधे टैग कर सकते हैं। बस @ लगाकर उसका नाम लिखें और बात करें. इससे बात करने में आसानी होती है और किसी का ध्यान सीधे आपकी बात पर जाता है। यह फीचर खासतौर पर बड़े ग्रुप में बातचीत को संभालने में मददगार होता है.

चैट में जरूरी बातें खोजें सर्च फीचर से

अगर आपको अपनी पुरानी चैट में से कोई खास बात ढूंढ़नी हो तो अब X में चैट सर्च करने का भी ऑप्शन है. जैसे WhatsApp में आप किसी भी मैसेज को खोज सकते हैं, वैसे ही X पर भी आप अपनी बातचीत में से जरूरी जानकारी जल्दी खोज सकते हैं. इससे बातचीत की भीड़ में आपको जरूरी मैसेज आसानी से मिल जाएगा.

मैसेज डिवाइडर से साफ-सुथरी चैटिंग

X ने एक नया मैसेज डिवाइडर फीचर भी पेश किया है, जो आपकी पुरानी और नई चैट को अलग-अलग दिखाता है. इसका फायदा यह होता है कि आपकी बातचीत साफ और क्लियर रहती है, और आप आसानी से देख पाते हैं कि कौन सा मैसेज पुराना है और कौन सा नया. अगर यह फीचर आपके ऐप में नहीं दिख रहा है तो आपको ऐप अपडेट कर लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें

Elon Musk का X ऐप अब सोशल मीडिया से आगे बढ़कर एक पावरफुल चैटिंग ऐप बनता जा रहा है. इसके नए फीचर्स WhatsApp और Instagram जैसी लोकप्रिय चैटिंग ऐप्स से मुकाबला कर रहे हैं. अगर आप भी X यूजर हैं तो इन नए फीचर्स का फायदा उठाकर अपनी चैटिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बना सकते हैं.

LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें