'जनता ने हमें चिल्लाने और हंगामा के लिए नहीं भेजा है...', अपनी ही पार्टी पर जमकर बरसे शशि थरूर, संसद सत्र के दौरान लगाई फटकार
लोकसभा कार्यवाही के दौरान विपक्ष द्वारा लगातार शोर-शराबा और हंगामा करने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि 'मैंने शुरू से कहा है. सोनिया गांधी जी सहित मेरी पार्टी के सभी नेता जानते हैं. हो सकता है कि मैं अपनी पार्टी में अकेला ऐसी बात करने वाला हूं, लेकिन हमारी जनता ने हमें संसद में अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा है.'
Follow Us:
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर बीते कई महीनों से अपने ही पार्टी के नेताओं के निशाने पर है और लगातार आलोचना झेल रहे हैं. दरअसल, थरूर लगातार अपने बयानों में प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ कर रहे हैं और कांग्रेस की बैठकों में ना शामिल होने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच लोकसभा में थरूर की पार्टी नेताओं के साथ अनबन हुई. उन्होंने कार्यवाही के दौरान अपने ही नेताओं को नसीहत दी. लोकसभा में विपक्ष की कार्यवाही के दौरान शशि थरूर ने कहा कि संसद की कार्यवाही को ठीक से चलने देना चाहिए. जनता ने हमें यहां हंगामा और शोर-शराबा के लिए नहीं भेजा है.
'जनता ने हमें हंगामा और चिल्लाने के लिए नहीं भेजा है'
लोकसभा कार्यवाही के दौरान विपक्ष द्वारा लगातार शोर-शराबा और हंगामा करने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि 'मैंने शुरू से कहा है. सोनिया गांधी जी सहित मेरी पार्टी के सभी नेता जानते हैं. हो सकता है कि मैं अपनी पार्टी में अकेला ऐसी बात करने वाला हूं, लेकिन हमारी जनता ने हमें संसद में अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा है. इस तरह से हंगामा और चिल्लाने के लिए नहीं भेजा है. हमें उनकी समस्याओं को संसद में रखना चाहिए.'
शीतकालीन सत्र शुरू होते ही विपक्षी दलों का हंगामा
बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. इस दौरान विपक्षी दल केंद्र सरकार को कई मुद्दों पर घेर रही है. इनमें खासतौर से देश भर में चल रहे SIR सर्वे को लेकर निशाना साध रही है. विपक्ष लगातार इस मांग पर अड़ा हुआ है कि SIR पर चर्चा होनी चाहिए, वहीं हाल ही में कांग्रेस द्वारा SIR की रणनीतिक बैठक में भी शशि थरूर नहीं पहुंचे थे, जिस दिन यह बैठक थी, उसी दिन वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में पहुंच गए. इसके बाद संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर बनाए जाने वाली योजनाओं पर भी कांग्रेस की बैठक में शशि थरूर नहीं पहुंचे, हालांकि, उन्होंने बाद में सफाई देते हुए कहा कि वह अपने 90 साल की मां के साथ थे.
रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ डिनर पर हुए आमंत्रित
भारत के दो दिवसीय दौरे के बाद अपने देश रवाना हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शशि थरूर को भी डिनर के लिए आमंत्रित किया गया था. केंद्र सरकार द्वारा आमंत्रण दिए जाने के बाद शशि थरूर पर कांग्रेस पार्टी के नेता ने बड़ा हमला बोला. हैरानी की बात यह है कि डिनर आमंत्रण में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व सोनिया गांधी, राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी तवज्जो नहीं दी गई और उन्हें आमंत्रण नहीं मिला. कांग्रेस पार्टी के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि 'हम होते, तो अंतरात्मा की आवाज सुनते.'
यह भी पढ़ें
बता दें राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने दो दिवसीय भारत दौरे के बाद मॉस्को के लिए रवाना हो चुके हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें