Thackeray की ज़िद पर आ गई , कलहबाजी में बिहार मॉडल लागू करने की बात

नीतीश की तरह ठाकरे खेल करने को तैयार, सीएम बनने के लिए ज़िद पर अड़े

Author
21 Sep 2024
( Updated: 07 Dec 2025
01:31 PM )
Thackeray की ज़िद पर आ गई , कलहबाजी में बिहार मॉडल लागू करने की बात
महाराष्ट्र में अभी चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है , लेकिन महाराष्ट्र में MVA में सीट बटवारें को लेकर अब भयंकर खींचतान हो रही है , ठाकरे को शुरू से ही सीएम कुर्सी का लालच है और इसको लेकर वो हार नए दांव अपना रहे है , अब ठाकरे ने MVA यानी की कांग्रेस और शरद दादा ने नयी बात कर दी है  , जिसमे उन्होंने कहा है की महाराष्ट्र में बिहार मॉडल लागू हो , इसके पीछे की वजह आप जानिये की ऐसा Thackeray ने क्यों कहा ।


देखिए बिहार में नीतीश बाबू कम सीटों पर चुनाव लादेन लेकिन सीएम बन गए अब महाराष्ट्र की बात करें तो शरद दादा और कांग्रेस का लोकसभा में अच्छा प्रदर्शन रहा , ऐसे में कांग्रेस अब महाराष्ट्र में ज़्यादा सीटें लड़ने का दावा कर रही है , लोकसभा में कांग्रेस और शरद पवार ने ठाकरे को हर काम में आगे रखा लेकिन बावजूद इसके ठाकरे का प्रदर्शन लोकसभा में कमजोर रहा , और कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा होने के कारण कांग्रेस अब विधानसभा में फ्रंट फुट पर खेल रही है , ऐसे में कांग्रेस अब 125 सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है और ठाकरे 90 से 95 सीटों पर चुनाव लड़ने में सहमत हो सकते है ।

बिहार मॉडल पर ठाकरे का गणित ।


बिहार में  2015 में महागठबंधन और NDA में टक्कर थी ऐसे में NDA ने चुनाव लड़ा जिसमे  RJD ने 80 सीटों पर चुनाव लड़ा था और नीतीश कुमार ने 71 सीटों पर और चुनाव से पहले ही गठबंधन ने नीतीश कुमार को सीएम फेस घोषित कर दिया था तो शायद ठाकरे भी यही चाहते है की उन्हें चुनाव से  पहले ही सीएम फेस घोषित कर दे क्यों की वो महाराष्ट्र का एक  बड़ा चेहरा है और एक और गणित जब ठाकरे ने बिहार मॉडल की बात की , 2020 में नीतीश कुमार बीजेपी के साथ थे नीतीश कुमार की JDU को कम सीटों पर जीत दर्ज हुई बावजूद इसके बीजेपी ने नीतीश कुमार को सीएम बनाया और ठाकरे भी यही चाहते है , लेकिन जिस तरह से शरद पवार और कांग्रेस क्लियर यह नहीं कह रही है की सीएम फेस कौन है तो ठाकरे अब  यह सोच रहे है की ऐसा ना हो की ना  मैं घर का रहूं ना घाट का इसलिए ठाकरे सीएम फेस के लिए और सीएम बनने के लिए नए नए दांव फेंक रहे है ।

महाराष्ट्र में अभी चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है , लेकिन महाराष्ट्र में MVA में सीट बटवारे को लेकर अब भयंकर खींचतान हो रही है , ठाकरे को शुरू से ही सीएम कुर्सी का लालच है और इसको लेकर वो हार नए दांव अपना रहे है , अब ठाकरे ने MVA यानी की कांग्रेस और शरद दादा ने नयी बात कर दी है  , जिसमे उन्होंने कहा है की महाराष्ट्र में बिहार मॉडल लागू हो , इसके पीछे की वजह आप जानिये की ऐसा ठाकरे ने क्यों कहा ।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें