Advertisement

पूर्वोत्तर में बरपा आसमानी कहर, 32 लोगों की मौत, कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी

असम में आसमानी कहर बरप रहा है. मूसलाधार बारिश के कारण 9 लोगों की जान जाने की खबर है. अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ से 58 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि बाढ़ प्रभावित 1,224 लोगों ने पांच राहत शिविरों में शरण ली है. यहां 11 अन्य राहत वितरण केंद्र भी खोले गए हैं.

01 Jun, 2025
( Updated: 01 Jun, 2025
07:18 PM )
पूर्वोत्तर में बरपा आसमानी कहर, 32 लोगों की मौत, कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी

मॉनसून पहुंचने से पहले ही पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. पिछले 24 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 32 लोगों की जान चली गई है. उत्तरी बंगाल और मेघालय पर बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से असम, मिजोरम, मेघालय, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हो रही है. बाढ़, लैंडस्लाइड और मकानों-होटलों के ढहने की वजह से कई लोग मारे गए हैं और कई अब भी लापता हैं. प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है. 

असम में 9 की मौत
असम में भारी बारिश की वजह से कम से कम 9 लोगों की जान चली गई. लखीमपुर जिले में रंगानदी डैम से ज्यादा पानी छोड़े जाने की वजह से दो की जान चली गई. गुवाहाटी में तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई. बोंडा इलाके में भूस्खलने के कारण एक शख्स की जान चली गई. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, राज्य के पश्चिमी भाग में तीन जिलों में 'रेड अलर्ट' जारी है और आठ अन्य जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में भी स्थिति गंभीर
अरुणाचल प्रदेश में पानी के तेज बहाव की वजह से हाइवे से ही एक कार बह गई जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई. ईस्ट कामेंग जिले में एनएच-13 पर पानी के तेज बहाव की वजह से कार बह गई. वहीं सुबानसिरी जिले में दो मजदूर भूस्खलन के चपेट में आ गए. मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने मृतकों के परिवार के लिए चार लाख रुपये मदद राशि का ऐलान किया है.

मेघालय में तीन बच्चों समेत कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है. चेरापुंजी और मॉसिनराम में एक दिन में ही 47cm बारिश दर्ज की गई. नगालैंड के चूमौकेदिमा में सड़क पर चट्टान गिरने की वजह से एक शख्स की मौत हो गई. मिजोरम में घर और होटल ढहने की वजह से कम से कम 6 लोगों के मारे जाने की खबर है. इसमें म्यांमार के भी तीन नागरिक शामिल हैं. वे जिस होटल में ठहरे थे वह बारिश की वजह से ढह गया. मणिपुर में आइरिल और नांबुल नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. अरुणाचल और मेघालय के ऊपरी इलाकों से आने वाले वर्षा जल ने राज्य में बाढ़ की स्थिति को और गंभीर कर दिया है. अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ से 58 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि बाढ़ प्रभावित 1,224 लोगों ने पांच राहत शिविरों में शरण ली है. यहां 11 अन्य राहत वितरण केंद्र भी खोले गए हैं.

मौसम विभाग की जानकारी
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में बारिश की तीव्रता में कमी आ सकती है. हालांकि बारिश से पूरी तरह निजात नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वोत्तर में अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहने का अनुमान है. उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में मूसलाधार बारिश जारी रहने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी. उत्तर प्रदेश और राजधानी दिल्ली में भी 45 से 55 की गति से हवाएं चल सकती हैं और कई जगहों पर बौछार पड़ सकती हैं.

LIVE
Advertisement
अधिक
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें