लोकसभा चुनाव में सद्गुरू रितेश्वर महाराज की भविष्यवाणी हुई सत्य NDA को मिला पूर्ण बहुमत

देश के कर्मशील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सद्गुरु द्वारा कही गया एक-एक शब्द हक़ीक़त की गाथा बयां कर रहा है। वोटिंग के बीच सद्‌गुरु ऋतेश्वर महाराज की भविष्यवाणी को आज हर कोई क्यों कान लगा कर सुन रहा है। चुनाव से ठीक पहले उन्होंने क्या कुछ कहा।

Author
05 Jun 2024
( Updated: 11 Dec 2025
06:13 AM )
लोकसभा चुनाव में सद्गुरू रितेश्वर महाराज की भविष्यवाणी हुई सत्य NDA को मिला पूर्ण बहुमत

4 जून का इंतज़ार ख़त्म हो चुका है, 80 दिनों की चुनावी प्रक्रिया के बाद आज के दिन ही देश की 51 पार्टियों के 8360 उम्मीदवारों की किस्मत का फ़ैसला हो गया। लोकसभा की 543 सीटों के ख़ातिर चरणों की वोटिंग में तमाम राजनीतिक दलों ने धुआँधार रैलियाँ की विस्फोटक बयानबाज़ी हुई और जमकर रोड शो हुए और आज जब नतीजों की घड़ी आई हैसद्गुरु की भविष्यवाणी सत्यता की कसौटी पर धमाल मचा रही है 

यह भी पढ़ें

नतीजों में NDA ने बहुमत के जादुई आँकड़े को छूकर सरकार बनाने की स्थिति में आ गई है  इसी के साथ वृंदावन की धरती से समूची दुनिया में सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज की पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर की गई भविष्यवाणी छा गई है देश के कर्मशील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सद्गुरु द्वारा कही गया एक-एक शब्द हक़ीक़त की गाथा बयां कर रहा है वोटिंग के बीच सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज की भविष्यवाणी को आज हर कोई क्यों कान लगा कर सुन रहा है। 


टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें