Advertisement

जूते उतारे, सैल्यूट किया… ऑन ड्यूटी थानाप्रभारी ने छुए धीरेंद्र शास्त्री के पैर, हो गया एक्शन, Video वायरल

धीरेंद्र शास्त्री रायपुर सरकारी चार्टर्ड प्लेन से पहुंचे थे. सवाल तब उठे जब वर्दी में थाना प्रभारी ने पैर छूकर उनका स्वागत और सैल्यूट किया.

कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी को गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने के बाद अब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को सरकारी स्वागत मिलने पर विवाद खड़ा हो गया. धीरेंद्र शास्त्री जब छत्तीसगढ़ पहुंचे तो यहां एयरपोर्ट पर थाना प्रभारी ने उन्हें सैल्यूट किया और पैर छूकर आशीर्वाद लिया. सोशल मीडिया पर जब वीडियो वायरल हुआ को सवाल खड़े हो गए. 

रायपुर में थाना प्रभारी मनीष तिवारी को लाइन अटैच किया गया है. बताया जा रहा है, जब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे, तब वहां ऑन-ड्यूटी TI मनीष तिवारी ने पहले उन्हें सलामी दी, फिर जूते उतारे और पैर छूकर आशीर्वाद लिया. यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया. चूंकि थाना प्रभारी मनीष तिवारी वर्दी में थे तो इसे सवैंधानिक मूल्यों के खिलाफ माना गया. सबसे पहले वीडियो देखें 

वीडियो में देख सकते हैं धीरेंद्र शास्त्री छत्तीसगढ़ सरकार के विशेष प्लेन से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे है. विमान पर छत्तीसगढ़ शासन लिखा हुआ है. इस दौरान उनके स्वागत में मंत्री, अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद हैं. इन्हीं में से एक थाना प्रभारी मनीष तिवारी आगे बढ़कर धीरेंद्र शास्त्री के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं. 

थाना प्रभारी मनीष तिवारी पर एक्शन 

ड्यूटी के दौरान धीरेंद्र शास्त्री को सलामी देने और पैर छूने पर TI सवालों के घेरे में आ गए. दरअसल, पुलिस विभाग के नियमों के अनुसार, वर्दीधारी अधिकारी का ड्यूटी के दौरान इस तरह किसी धार्मिक गुरु के पैर छूना वर्दी की गरिमा और सेवा नियमों के खिलाफ माना जाता है. मामले को गंभीरता से लिया गया और नियमों के उल्लंघन माना गया. वरिष्ठ अधिकारियों ने मनीष तिवारी को लाइन हाजिर कर जवाब मांगा है. इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में निष्पक्षता का संदेश दिया गया है. 

कांग्रेस ने उठाए सवाल 

पुलिस अधिकारी पर एक्शन के बाद भी विवाद नहीं थमा. कांग्रेस ने पुलिसकर्मी के बहाने छत्तीसगढ़ सरकार को निशाने पर ले लिया. छत्तीसगढ़ IT सेल के हेड सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, कथावाचक को लाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का विमान भेजना राज्य के खजाने का दुरुपयोग है. वहीं, BJP ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया. पार्टी का आरोप है कि कांग्रेस कभी हिंदुओं का धर्म प्रचारकों को बर्दाश्त नहीं कर पाती है. 

कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर उठे थे सवाल 

इससे पहले UP के बहराइच में कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर सवाल उठे थे. पुंडरीक गोस्वामी पुलिस लाइन के कार्यक्रम बहराइच पहुंचे थे. यहां उनके लिए रेड कार्पेट बिछाया गया और SP आर एन सिंह ने खुद उन्हें सैल्यूट कर सलामी दी. इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जो आमतौर पर संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्तियों या विशेष आधिकारिक मौकों पर ही दिया जाता है. एक कथावाचक को ये सम्मान मिला तो नई बहस छिड़ गई. UP पुलिस पर सवाल उठ गए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →