बारिश से महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में जनजीवन अस्त-व्यस्त, 1 जून तक कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
IMD ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 27 मई से लेकर 1 जून के बीच कर्नाटक हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना है. वहीं 26 मई को आए आंधी तूफान और बारिश ने इन राज्यों को भारी नुकसान पहुंचाया है. इनमें केरल और पुणे में कई लोगों की मौत हुई है.

पिछले कुछ घंटे में बारिश ने देश के कई राज्यों में भीषण तबाही मचाई है. समय से पहले आए मानसून ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. इनमें महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु कर्नाटक में भारी नुकसान देखने को मिल रहा है. वहीं बारिश और आंधी, तूफान की वजह से कई लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र के कई शहरों में 200 मिलीमीटर बारिश हुई है. अगले कुछ घंटे के लिए मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. क्योंकि दक्षिण- पश्चिम के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है.
27 से 30 मई के बीच भारी बारिश का अनुमान
IMD ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 27 मई से विशेष रूप से तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है. जिसकी तीव्रता 1 जून तक रहने की उम्मीद है. इसके अलावा उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में 27 से 30 मई तक भारी बारिश हो सकती है.
मुंबई में हुई बारिश ने 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
बता दें कि 26 मई को मुंबई में हुई बारिश ने 19 साल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है. इसके अलावा महाराष्ट्र के मध्य कोंकण और घाट वाले क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश की संभावना जताई गई है. तमिलनाडु में 31 मई तक गरज, बिजली और तेज हवाएं चल सकती हैं.
केरल में खराब मौसम की वजह से 4 की मौत
केरल में बिगड़ते मौसम और भारी बारिश की वजह से 4 लोगों की मौत हुई है. इनमें कई संपत्तियों को भी भारी नुकसान हुआ है. 29 घर नष्ट हुए हैं और 868 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. प्रभावित नागरिकों के लिए वायनाड, कोझिकोड जैसे जिलों में कई जगहों पर सहायता शिविर चलाए जा रहे हैं. रिलीफ कैंप के जरिए लोगों को सुरक्षित जगहों पर लाया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगातार हो रही बारिश से कई पेड़ भी उखड़ गए हैं. इससे गांव शहर और कस्बे प्रभावित हुए हैं. कई जिलों में नदियां उफान पर है. इनमें कई ट्रेनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है. कई जगहों पर पेड़ गिरने से भी यातायात प्रभावित हुआ है.
IMD ने केरलवासियों के लिए जारी की एडवाइजरी
IMD ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 27 मई को केरल और माहे में आंधी बिजली और तेज हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल सकती हैं. कई जगहों पर भारी बारिश और कुछ जगहों पर अत्यधिक बारिश हो सकती है. 28 से 1 जून के बीच भारी बारिश का अनुमान है. सभी मछुआरों को परिस्थितियों के कारण पूर्वी और पश्चिमी तटों से दूर रहने को कहा गया है. इसके अलावा कर्नाटक और गोवा में भी समुद्र इलाके में मछली पकड़ने पर रोक लगा दी गई है.
खराब मौसम की वजह से पुणे में 3 की मौत
अधिकारियों के मुताबिक, पिछले दो दिनों में पुणे जिले में बारिश की वजह से अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों की मौत हुई है. इनमें मछली पकड़ते समय एक व्यक्ति की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई.
कर्नाटक में भारी बारिश से तबाही
कर्नाटक के तटीय इलाकों में लगातार तीसरे दिन बारिश हुई. जिसकी वजह से दक्षिण कन्नड़ जिले में सामान्य जनजीवन बुरी तरीके से प्रभावित हुआ. इसकी वजह से अधिकारियों ने रेड अलर्ट जारी किया है. सभी जगहों पर आपदा दल तैनात है. अगले 24 घंटे में ही 20 सेंटीमीटर से ज्यादा की बारिश का अनुमान है. मंगलुरु शहर में भयंकर जाम है. जल निकासी व्यवस्था भारी बारिश से निपटने में विफल रही है. प्रेस रिलीज जारी कर कहा गया है कि अधिकारी भूस्खलन वाले इलाकों में पूरी तरीके से सतर्क रहें और बिना किसी देरी के इमरजेंसी रिस्पांस कर ऑपरेशन शुरू करें. अगले 48 घंटे बारिश के लिहाज से काफी खतरनाक है. पिछले 24 घंटे में बारिश का आंकड़ा 150 मिमी पहुंच चुका है. किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए NDRF और SDRF की टीमें तैनात की गई हैं.
हिमाचल में भी भारी बारिश की संभावना
हिमाचल प्रदेश के स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि 27 मई को भारी बारिश, ओलावृष्टि, आंधी और बिजली गिरने की संभावना है. 27-28 मई को शिमला, कुल्लू और मंडी जिले में और 27 मई को कांगड़ा, सोलन और सिरमौर में आंधी बिजली और ओलावृष्टि होने का अनुमान है. 30 और 31 में को भी कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. 27 मई से 1 जून के बीच निचले, मध्य और पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.