‘मैं तो डर गया था…’ संसद में जब राहुल गांधी से टकराए किरेन रिजिजू, कांग्रेस सांसद ने कहा- घर पर आइए, देखें Video
राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू एक दूसरे से मिले तो दोनों के बीच हंसी ठिठोली हुई. राहुल ने रिजिजू को घर आने का न्यौता देते हुए कहा, साथ में एक्सरसाइज करेंगे और जूड़ों लड़ेंगे.
Follow Us:
Viral Video of Rahul Gandhi: नेता विपक्ष और कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अक्सर ज्यादातर मौकों पर गंभीर नजर आते हैं. लेकिन संसद सत्र के दौरान उनका अलग ही अंदाज दिखा. राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) एक दूसरे से मिले तो दोनों के बीच हंसी ठिठोली हुई. नेता विपक्ष ने उन्हें अपने घर पर आने का न्यौता तक दे दिया. राहुल और किरेन रिजिजू की मुलाकात का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, बात 6 दिसंबर की है जब संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी और किरेन रिजिजू श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. यहां जैसे ही दोनों आमने-सामने आए तो बेहद गर्मजोशी से मुलाकात की. दोनों मुस्कुराए, हाथ मिलाया और कुछ देर तक बात की. दोनों की ये हल्की फुल्की मजाक भरी मुलाकात मीडिया के कैमरों में कैद हो गई.
देखें वीडियो
राजनीति से परे हल्कु फुल्के पल.. राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू जब एक दूसरे से मिले तो दोनों के बीच हंसी ठिठोली हुई. राहुल ने रिजिजू को घर आने का न्यौता देते हुए कहा, साथ में एक्सरसाइज करेंगे और जूड़ों लड़ेंगे. #RahulGandhi #KirenRijiju pic.twitter.com/xq5SuEuvjF
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) December 7, 2025
वीडियो में देख सकते हैं राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला के साथ गुजर रहे थे. यहीं पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद थे. इस दौरान राहुल गांधी और रिजिजू ने एक दूसरे से हंसी मजाक किया. केंद्रीय मंत्री ने हंसते हुए राहुल से कहा, 'मैं थोड़ा डर गया था’ इस पर राहुल ने कहा, Come Let’s Meet इसका मतलब आइए मिलते हैं. ये सुनकर किरेन रिजिजू ने कहा, Where? राहुल गांधी उनसे कहते हैं Come to My home यानी मेरे घर आइए. ये कहते हुए राहुल गांधी आगे बढ़ गए. इस दौरान राजीव शुक्ला दोनों नेताओं को हंसते हुए देखते रहे. राहुल गांधी ने किरेन रिजिजू से मजाकिया अंदाज में ये भी कहा कि 'मेरे घर आइए, साथ में एक्सरसाइज करेंगे और जूड़ो लड़ेंगे.' इसी पर रिजिजू ने कहा, मुझे जूडो से डर लगता है.
ये भी पढ़ें- संसद में दुश्मनी, बाहर दोस्ती…! BJP सांसद की बेटी की शादी, साथ में थिरके धुर विरोधी, कंगना-महुआ का Video वायरल
यह भी पढ़ें
राहुल गांधी और किरेन रिजिजू की मुलाकात का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लोग दोनों नेताओं के जेस्चर को काफी पसंद भी कर रहे हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें