नागपुर: घनी आबादी वाले इलाके में घरों की छतों पर घूमता दिखा तेंदुआ, सात लोगों को किया घायल, घंटों बाद किया गया रेस्क्यू
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में बुधवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक तेंदुआ पारडी के घनी आबादी वाले शिव नगर इलाके में घुस आया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
Follow Us:
मंगलवार सुबह नागपुर जिले के पारडी स्थित शिव नगर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक तेंदुआ अचानक घनी आबादी वाले क्षेत्र में घुस आया. तेंदुए का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह घरों की छतों पर दौड़ता-भागता नज़र आ रहा है. इसी दौरान भागते समय इस जंगली जानवर ने सात लोगों पर हमला कर दिया, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है.
नागपुर में तेंदुए ने मचाया आतंक
सूचना मिलते ही वन विभाग के ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर (TTC) की टीम मौके पर पहुँची. वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि सुबह लगभग 6:15 बजे तेंदुए के हमले की सूचना मिली थी. आशंका है कि तेंदुआ रात के समय इलाके में दाखिल हुआ था और तड़के लोगों की हलचल बढ़ने पर भागने की कोशिश में उसने कई लोगों पर हमला कर दिया.
#WATCH | Nagpur, Maharashtra: A leopard entered the residential area of Pardi locality, injuring 7 people. pic.twitter.com/TUGdBrr6oL
— ANI (@ANI) December 10, 2025
घायल व्यक्ति ने बताई आपबीती
घायल लोगों में से एक ने घटना का ब्यौरा बताते हुए कहा, “मैं बालकनी पर खड़ा था, तभी तेंदुआ अचानक पीछे से आया और मुझ पर झपट पड़ा. वह मेरे कमरे में घुस गया और बिस्तर पर बैठकर मेरी बेटी को देख रहा था… जैसे ही वह हमला करने वाला था, मैंने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने फिर मुझ पर हमला कर दिया. घटना सुबह करीब 6:30 बजे की है.”
संकरी जगह में छिपा तेंदुआ, डार्ट फायर करने में हुई दिक्कत
हमलों के बाद तेंदुआ एक घर के पास रखे कूलर के पीछे बनी संकरी जगह में जा छिपा. सीमित जगह और कम दृश्यता के कारण उसे बेहोश करना टीम के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ. TTC टीम को दो डार्ट फायर करने पड़े, तब जाकर तेंदुआ शांत किया जा सका.
रेस्क्यू टीम पर भी हमला, तीन कर्मी घायल
अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान तेंदुए ने रेस्क्यू टीम पर भी हमला करने की कोशिश की, जिसमें TTC के तीन सदस्य मामूली रूप से घायल हुए.
तेंदुए को ले जाते समय खराब हुआ वन विभाग का वाहन
यह भी पढ़ें
ऑपरेशन की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुईं. बेहोश तेंदुए को ले जा रहा वन विभाग का वाहन रास्ते में अचानक खराब हो गया, जिसके बाद टीम को दूसरे वाहन की व्यवस्था करनी पड़ी. फिलहाल तेंदुए को ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर में आगे के इलाज और निरीक्षण के लिए रखा गया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें