सलमान ने दिखाई औकात तो बौखलाया पाकिस्तान...एक्टर को घोषित किया आतंकवादी, सपोर्ट में उतरा बलूचिस्तान
देश को दहलाने वाले आतंकियों के जनाजे में आंसू बहाने वाली पाकिस्तानी हुकूमत, आतंकियों को पनाह देने वाली पाकिस्तानी हुकूमत ने सुपरस्टार सलमान खान को आतंकी घोषित कर दिया है. बलूचिस्तान पर सलमान के बयान से जहां शहबाज सरकार चिढ़ गई वहीं, बलूच लोग तारीफ करते नहीं थक रहे.
Follow Us:
पाकिस्तान चौतरफा मार झेल रहा है भारत से पंगा लेकर उसके बुरे दिन शुरू हो गए हैं. एक तरफ अफगानिस्तान उसके पीछे पड़ा है तो दूसरी ओर वह अपने ही देश में घिरा हुआ है. बलूचिस्तान पर एक्टर सलमान खान ने पाकिस्तान की कलई खोल दी तो बौखलाई शहबाज सरकार ने उन्हें आतंकवादी घोषित कर दिया.
16 और 17 अक्टूबर 2025 को सऊदी अरब के रियाद शहर में जॉय फोरम नाम का समिट हुआ था. इस समिट में भारतीय सुपरस्टार सलमान खान भी शामिल हुए थे. इसी समिट में सलमान ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे पाकिस्तान बिलबिला उठा. सलमान ने यहां पाकिस्तान और बलूचिस्तान को अलग बता दिया. उनके बयान पर हंगामा खड़ा हुआ और इस बात के लिए पाकिस्तान ने सलमान खान को आतंकी घोषित कर दिया.
पाकिस्तान में कैसे आतंकी घोषित हो गए सलमान खान?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सरकार ने 1997 के टेररिज्म ऐक्ट के चौथे शेड्यूल के तहत सलमान खान को आतंकवादी घोषित किया है. इस शेड्यूल के अनुसार किसी शख्स को आतंकी कनेक्शन के चलते ब्लैकलिस्ट किया जाता है. इसके साथ-साथ उस शख्स के खिलाफ लीगल एक्शन भी लिया जा सकता है.
बलूचिस्तान पर सलमान खान का पूरा बयान क्या था?
रियाद के जॉय फोरम समिट में दुनियाभर से मशहूर हस्तियां पहुंची थी. भारत से भी शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने समिट में चर्चा की. इस दौरान तीनों ने सिनेमा, करियर समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. इस समिट में सलमान से पूछा गया कि कौन-सी फिल्म सऊदी अरब में तगड़ा बिज़नेस कर सकती है?
सवाल के जवाब में सलमान खान कहते हैं, ‘अगर आप अभी कोई हिन्दी फिल्म बनाकर यहां रिलीज़ करते हैं तो वो सुपरहिट होगी. अगर आप कोई तमिल, तेलुगु या मलयालम फिल्म बनाते हैं तो वो करोड़ों का बिजनेस करेगी, क्योंकि यहां अलग-अलग देशों से बहुत सारे लोग बसे हुए हैं. यहां बलूचिस्तान के लोग हैं, अफगानिस्तान के लोग हैं, और पाकिस्तान के लोग हैं, हर कोई यहां काम कर रहा है.’
पाकिस्तान को सलमान खान के स्टेटमेंट की जो बात चुभी वो ये थी कि, उन्होंने बलूचिस्तान और पाकिस्तान को अलग-अलग बताया. बस इसी बात पर पाकिस्तानी सरकार बिफर पड़ी और उन्हें आतंकी घोषित कर दिया. जबकि सच्चाई ये है कि पाकिस्तान में लंबे समय से अलग बलूचिस्तान की मांग कर रहे हैं. बलूचिस्तानी खुदको पाकिस्तान का हिस्सा नहीं मानते. शहबाज सरकार पर बलूचिस्तान को नजरअंदाज करने के आरोप लगते रहे हैं.
बलूचिस्तान के लोग कर रहे सलमान की तारीफ
सलमान खान के स्टेटमेंट पर जहां पाकिस्तानी चिढ़े हुए थे वहीं, बलूचिस्तान प्रांत के पूर्व मंत्री डॉक्टर तारा चंद ने उनकी जमकर तारीफ की. उन्होंने सोशल मीडिया पर सलमान खान के बयान को शेयर करते हए लिखा, सलमान ने सऊदी अरब के रियाद में बलूचिस्तान के उत्पीड़ित लोगों का दिल जीत लिया है. उन्होंने बलूचिस्तान का ज़िक्र किया है, जो पिछले 75 सालों से दमनकारी पाकिस्तानी सरकार का जबरन कब्ज़ा किया हुआ है. इस दौरान, पाकिस्तान की क्रूर सेना ने बलूचिस्तान के प्राकृतिक संसाधनों और संपदा को लूटा है.
(बलूचिस्तान प्रांत के पूर्व मंत्री डॉ. तारा चंद का बयान)
तारा चंद ने लिखा, बलूचिस्तान से सब कुछ छीनकर, वे उसे पंजाब और खुद पर खर्च करते हैं, जबकि बलूचिस्तान के लोग बुनियादी सुविधाओं के बिना बदहाली में जी रहे हैं. न बिजली है, न शिक्षा, न सम्मान - कुछ भी नहीं. दमनकारी पाकिस्तानी सरकार का बलूच राष्ट्र के खिलाफ नरसंहार भी जारी है. इसलिए, बलूचिस्तान के लोग सलमान खान से बलूचिस्तान पर एक सशक्त फिल्म बनाने की पुरजोर अपील करते हैं जो पाकिस्तानी सरकार के अत्याचारों को दुनिया के सामने उजागर करे. यह बलूचिस्तान के लोगों पर एक बड़ा उपकार होगा और न्याय की एक ऐसी आवाज होगी जिसकी दुनिया को सख्त जरूरत है.
‘धार्मिक कट्टरता से घिरा पाकिस्तान’
तारा चंद ने यह भी कहा कि, पाकिस्तान आज धार्मिक कट्टरता से ग्रस्त है और उसकी राजनीति उग्रवाद और आतंकवादी ताकतों को बढ़ावा देने के इर्द-गिर्द घूमती है. जिन्होंने बलूचिस्तान को तबाह कर दिया है और भारत को नुकसान पहुंचाया है. पाकिस्तान की स्थापना भारत के लिए घृणा से हुई थी और पाकिस्तानी राज्य का अंतिम लक्ष्य भारत के विरुद्ध हर संभव तरीके से आतंक फैलाना है ताकि भारत की प्रगति और समृद्धि में बाधा उत्पन्न की जा सके.
लगता है बलूच लोगों की सलमान के लिए इसी भावना से पाकिस्तान को ज्यादा चिढ़ गई. इसीलिए बौखलाई सरकार ने सलमान खान को आतंकवादी घोषित कर दिया. ये बात सुनकर ही हास्यास्पद लगती है. फिलहाल पाकिस्तान की इस हरकत पर सलमान खान या उनकी टीम का कोई रिप्लाई नहीं आया है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement