Advertisement

अब चीन-पाकिस्तान की खैर नहीं! भारत अंतरिक्ष से दोनों देशों पर रखेगा पैनी नजर, लॉन्च होंगे 52 सैटेलाइट, ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार की बड़ी तैयारी

भारत अपने दुश्मन मुल्क चीन और पाकिस्तान में चल रही गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखने के लिए 52 स्पेशल डिफेंस सैटेलाइट लॉन्च करने जा रहा है. यह भारत को अंतरिक्ष से दुश्मन देश में चल रही कई खुफिया गतिविधियों की जानकारी प्रदान करेगा. इनमें पहला सैटेलाइट अप्रैल 2026 तक लॉन्च होगा. साल 2029 तक सभी 52 सैटेलाइट लॉन्च कर दिए जाएंगे. इसे बनाने में इसरो भी योगदान देगा. जिसे 21 सैटेलाइट बनाने की जिम्मेदारी मिली है. बाकी 31 प्राइवेट कंपनियां तैयार करेंगी.

30 Jun, 2025
( Updated: 01 Jul, 2025
01:34 PM )
अब चीन-पाकिस्तान की खैर नहीं! भारत अंतरिक्ष से दोनों देशों पर रखेगा पैनी नजर, लॉन्च होंगे 52 सैटेलाइट, ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार की बड़ी तैयारी

भारत ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक और बड़े एक्शन में जुट गया है. पहली बार ऐसा होगा कि भारत एक नहीं दो नहीं बल्कि 52 सैटेलाइट लॉन्च करेगा. वह भी सिर्फ कुछ ही वर्षों के अंदर. केंद्र की मोदी सरकार अब अपने दुश्मनों पर अंतरिक्ष से पैनी नजर रखने की बड़ी तैयारी में है. यही वजह है कि भारत वैश्विक स्तर पर लगातार बढ़ रही चुनौतियों के बीच अपने खुद के डिफेंस को लगातार अपग्रेड और मजबूत करने में लगा हुआ है. दुनिया भर में चल रहे युद्ध को देखते हुए भारत भविष्य को लेकर अभी से चिंतित है. यही वजह है कि सरकार 52 स्पेशल डिफेंस सैटेलाइट (SDS) को लॉन्च करने के प्रोग्राम को स्पीडअप करने तैयारी कर रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत को अंतरिक्ष से सैटेलाइट के जरिए दुश्मन मुल्क पाकिस्तान के कई खास सैन्य ठिकानों का पता लगाने में और अपनी सैन्य कार्रवाई करने में बड़ी मदद मिली थी. 

पिछले साल तीसरे चरण की मंजूरी मिली थी

आपको बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में पीएम मोदी की कैबिनेट अध्यक्षता में स्पेस बेस्ड सर्विलांस यानी (SBS) प्रोग्राम के तीसरे चरण की मंजूरी मिली थी. इसमें कुल 52 सैटेलाइट को लॉन्च करने के लिए सरकार ने 26 हजार 968 करोड़ रुपए की मंजूरी दी थी. जानकारी के लिए यह भी बता दें कि इनमें 21 सैटेलाइट इसरो द्वारा और बाकी 31 अन्य कंपनियों द्वारा निर्माण किए जाएंगे.

पहला सैटेलाइट अगले साल तक होगा लॉन्च 

सरकार द्वारा जिन 52 सैटेलाइट को लॉन्च करने की तैयारी है. उनमें पहला सैटेलाइट अगले साल यानी अप्रैल 2026 तक लॉन्च हो जाएगा. यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट रक्षा मंत्रालय के इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (IDS) के तहत डिफेंस स्पेस एजेंसी (DSA) की निगरानी में होगी. 

2029 तक सभी सैटेलाइट हो जाएंगे लॉन्च 

साल 2026 में पहला और 2029 तक 52वां यानी आखिरी सैटेलाइट लॉन्च कर दिया जाएगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन सभी सैटेलाइट को तय समय सीमा के तहत लॉन्च करने की पूरी कोशिश है. फिलहाल तीन कंपनियों से बातचीत हो चुकी है. जिन्हें इस काम को तेजी से अंजाम देने के लिए कहा गया है. 

चीन-पाकिस्तान पर रहेगी पैनी नजर

बता दें कि चीन लगातार अंतरिक्ष में अपनी ताकत बढ़ा रहा है. साल 2010 से चीन के पहले सैटेलाइट का सफर 2024 तक 1000 सैटेलाइट तक पहुंच चुका है. इनमें 360 उसके खुफिया कार्यों की निगरानी के लिए लगाए गए हैं. भारत के SBS-3 का लक्ष्य पाकिस्तान और चीन पर पैनी नजर बनाए रखना है. इसमें खास तौर से पाकिस्तान के कई सैन्य और आतंकी ठिकानों पर अधिक से अधिक निगरानी रखना है. वही हिंद महासागर में भी क्या कुछ गतिविधि चल रही है. वह भी भारत इसकी मदद से जानकारी जुटाने में कामयाब होगा. दूसरी तरफ चीन के सैटेलाइट्स अब LEO में डॉगफाइटिंग जैसी जटिल युद्ध रणनीतियों का अभ्यास भी कर रहे हैं, ताकि दुश्मन के स्पेस एसेट्स को ट्रैक कर खत्म किया जा सके. यही कुछ वजह है कि भारत अब अपनी सैन्य क्षमताओं को नया रूप देने में जुट गया है. 

3 HAPS भी खरीदने की तैयारी में भारत

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत कई घरेलू सैटेलाइट के साथ-साथ कमर्शियल सैटेलाइट का भी इस्तेमाल किया था. वहीं भारतीय वायुसेना 3 हाई-एल्टीट्यूड प्लेटफॉर्म सिस्टम (HAPS) एयरक्रॉफ्ट खरीदने की तैयारी कर रही है. यह बिना पायलट के चलने वाले विमान होते हैं. जिनका काम लंबे समय तक दुश्मनों पर खुफिया निगरानी रखना और मिशन को अंजाम देना होता है. 

Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement