BJP की Ayodhya में हुई हार पर Mukesh Khanna का आया ऐसा बयान, मोदी हुए दंग
बीजेपी की अयोध्या में हुई हार पर खूब चर्चा हो रही है, लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं।वहीं अब इस मामले पर शक्तिमान बनकर सबका दिल जीत चुके मुकेश खन्ना ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।मुकेश खन्ना हमेशा ही अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं, देश और दुनिया से जुड़े मुद्दों पर वो खुलकर अपनी राय रखते हैं, अब चुनाव के नतीजों पर एक्टर ने रिएक्ट किया है।
Follow Us:
चुनाव के नतीजों पर मुकेश का बयान
दरअसल मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने सोशल मीडिया पर बीजेपी की अयोध्या में हुई हार की वजह बताई है, साथ ही हार के बाद सीख लेने पर भी बयान दिया है। मुकेश खन्ना ने राम मंदिर की फ़ोटो फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा की -अयोध्या चुनाव हार से ये सीख लेनी चाहिए कि भव्य मंदिर के साथ साथ आस पास के नगरवासियों की ज़िंदगी को भी भव्य बनाने का प्रयास होना चाहिए. करोड़ों के बजट के बीच कुछ करोड़ वहां के लोगों की समस्या हल करने के लिए भी रखना ज़रूरी है. फिर चाहे ये राम मंदिर हो , चारों धाम हों या जयपुर निकट खाटू शाम का मंदिर हो. श्रद्धा की स्थली को टूरिस्ट स्पॉट ना बनने दें. वहां लोग भी रहते हैं उनका भी ख़याल रखें।
अब जिस तरह से मुकेश खन्ना ने अयोध्या में बीजेपी की हार की वजह बताई है। वो जानने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है, लोग जमकर मुकेश खन्ना की क्लास लगा रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा की -
मुकेश खन्ना का बयान लोगों को बिल्कुल भी रास नहीं आया है। उन्हें अयोध्या में कोई विकास नज़र नहीं आ रहा है, अयोध्या में बीजेपी की हार की जो वजह मुकेश खन्ना ने बताई है।उसकी वजह से ही लोगों का ग़ुस्सा उनपर फूटा पड़ा है। बता दें कि मुकेश खन्ना को अक्सर बीजेपी और मोदी का समर्थन करते ही हुए देखा गया है, लेकिन जिस तरह से अब मुकेश खन्ना ने अयोध्या में बीजेपी की हार पर बयान दिया है, उसे जानकर हर कोई हैरान रह गया है।बताते चलें की लोकसभा की 543 सीटों में से नरेंद्र मोदी की एनडीए सरकार ने 293 सीटें हासिल की है, जबकि इंडिया गठबंधन ने 232 सीटे जीती हैं।पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और 9 जून को नरेंद्र मोदी शपथ लेंगे।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement