Bikaner से दहाड़े मोदी, तो फडणवीस ने महाराष्ट्र से पाक को धोया, 16 स्टेशनों का कायाकल्प
अमृत स्टेशन योजना के तहत भारत के 86 जिलों में 103 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है. ऐसे में महाराष्ट्र के कुळ रेलवे स्टेशनों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है. इस मौके पर एक तरफ पीएम मोदी ने पाक को चेताया तो दूसरी तरफ देवेंद्र फडणवीस ने भी मुनीर और शाहबाज को धो डाला